Sainik School Recruitment: सैनिक स्कूल झुंझुनूं में मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 14 जून तक करें आवेदन
Sainik School Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सैनिक स्कूल झुंझुनूं (Sainik School Recruitment) एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। हाल ही में सैनिक स्कूल झुंझुनूं ने मेडिकल ऑफिसर, टीचर (पीजीटी), मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर समेत विभिन्न 14 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2024, शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री,बीई, बीटेक, एमबीबीएस, पीजी और नर्सिंग डिप्लोमा का होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इन पदों संस्थान द्वारा न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं SC, ST और पीएच उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से होकर गुजरना होगा। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए और एसटी व एससी उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित किया गया है। जिसमें पीजीटी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 71400 रुपये प्रति महीना,मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए 79650 रुपये प्रति महीना और दूसरे पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 38250 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल झुंझुनूं की ऑफिशियल वेबसाइट ssjhunjhunu.com पर जाएं और इस वैकेंसी से जुड़े आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके सैनिक स्कूल झुंझुनूं की बेवसाइट पर बताएं गए पते पर भेजना होगा।
यहां देखें: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
यह भी पढ़े : Dhumavati Jayanti 2024: इस दिन मनाई जाएगी धूमावती जयंती, इनकी पूजा से होता है रोग और दरिद्रता दूर
यह भी पढ़े: ADR रिपोर्ट: देश 504 सांसद करोड़पति, 46 फीसदी पर क्रिमिनल केस….राजस्थान के माननीयों की कुंडली में क्या मिला?
.