Kota University Protest : कोटा यूनिवर्सिटी कैम्पस में फीस पर बवाल, स्टूडेंट बोले- वसूले जा रहे हैं दोगुने पैसे
Protest Against Fees Kota University : कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी में नया एकेडेमिक सेशन शुरू होने से पहले जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। स्टूडेंट लीडर्स ने फीस कम करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा।
स्टूडेंट्स ने फीस में बढ़ोतरी का किया विरोध
कोटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सेमेस्टर वाइज फीस को लेकर विरोध दर्ज कराते नजर आए। स्टूडेंट्स का कहना है कि फीस में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अधिकतर स्टूडेंट ग्रामीण क्षेत्र से हैं। गरीब परिवारों से हैं। जिनके पास पढ़ाई का इतना पैसा नहीं है। जो फीस विश्वविद्यालय ने बढाई है सेमेस्टर वाइज उसे वह अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में फीस कम की जाए।
#KotaUniversity में छात्रों ने मचाया गदर, Campus के बाहर-अंदर काटा भारी बवाल
फीस कम करवाने की मांग को लेकर गेट पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस से हुई छात्रों की धक्का मुक्की,
विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी, Semester Fees कम नहीं हुई तो करेंगे आन्दोलन
कुलपति ने कहा… pic.twitter.com/yxpH1KXz4Q
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 19, 2024
यूनिवर्सिटी कैम्पस में काफी देर चला हंगामा
फीस कम करने की मांग को लेकर स्टूडेंट पहले कोटा विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कैम्पस में जाने की कोशिश की, तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट पर ताला लगा दिया। ऐसे में स्टूडेंट गेट पर चढ़कर ही नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी बुलाई गई। मगर हंगामा जारी रहा। आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कैम्पस में आने की परमिशन दी, तब मामला शांत हुआ।
कुलपति नीलिमा सिंह को दिया ज्ञापन
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा सिंह को स्टूडेंट्स ने सात मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इनमें सेमेस्टर वाइज फीस कम करने की मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि पहले B.Ed की फीस 7200 रुपए ली जाती थी, उसे बढ़ाकर 16000 रुपए कर दिया है। इसी तरह एमए की फीस 7000 से बढ़ाकर 14000 कर दी है। जिससे स्टूडेंट्स पर आर्थिक भार पड़ रहा है।
https://x.com/Rajasthanfirst_/status/1803430923783881023
स्टूडेंट्स ने की हेल्प डेस्क सहित 7 मांग
स्टूडेंट्स ने एग्जाम फॉर्म की डेट बिना विलंब शुल्क के आगे बढ़ाने, एग्जाम रिजल्ट छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए घोषित करने, यूनिवर्सिटी में हेल्प डेस्क शुरू करने, प्राइवेट स्टूडेंट की फीस रेगुलर के बराबर करने, लाइब्रेरी में फर्नीचर लगवाने की मांग भी की है।
फीस पर चर्चा के बाद लेंगे फैसला- कुलपति
कोटा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह का कहना है कि एकेडमिक काउंसिल और बोम की मीटिंग में फीस का मुद्दा रखा जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन बच्चों के हित में फैसला लेगा। अगर कमेटी में यह बात सामने आएगी तो बच्चे फीस को अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं, तो बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही यूनिवर्सिटी प्रशासन सेमेस्टर वाइज परीक्षा की फीस निर्धारित करेगा।
यह भी पढ़ें : Bundi: कांस्टेबल के स्टेटस पर सुसाइड नोट से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पकड़ा तो खुला मामला
यह भी पढ़ें : अलका याग्निक को हुई ये खतरनाक बीमारी! अब सुन नहीं पा रहीं, आप भी सुनते हैं लाउड म्यूजिक...तो हो जाएं सावधान
.