• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tezpur University Recruitment 2024: इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

featured-img

Tezpur University Recruitment 2024: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का सपना देख युवाओं (Tezpur University Recruitment 2024) के लिए असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी में सुनहरा मौका दिया है। तेजपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों मेंप्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 75 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार तेजपुर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tezu.ernet.in. पर जाकर प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

तेजपुर यूनिवर्सिटी,असम में इस वैकेंसी के द्वारा कुल 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके अंतर्गत एसोसिएट प्रोफेसर के 13 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पद और प्रोफेसर के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

Tezpur University Recruitment 2024

तेजपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफिकेशन उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा तय रूल्स और रेगुलेशन के अनुसार मांगी गई है। वहीं जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क और फैलोशिप

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए के यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन शुल्क​ अलग अलग तय की गई है। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपए तय की गया है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रखा गया है। वहीं चयनित उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की तरफ से 45 हजार रुपए प्रतिमाह फैलोशिप मिलेगी।

ऐसे करे आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.tezu.ernet.in पर जाकर "Recruitment" or "Careers" के सेक्शन पर क्लिक करे। इसके बाद "Apply Online" लिंक पर क्लिक करे और इसके बाद फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव से जुड़ी जानकारी भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म स​बमिट करें और भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी और जरूरी डाक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए एड्रेस रजिस्ट्रार, तेजपुर यूनिवर्सिटी, नप्पम, तेजपुर - 784028, असम, पर भेजना होगा।

यह भी पढ़े: RITES Recruitment 2024: RITES में निकली ऑफिसर के 8 पदों पर निकली भर्ती,बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो