UGC-NET Exam 2024: NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में किया बदलाव, अब 15 जून नहीं इस तारीख से होगा एग्जाम
UGC-NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC-NET Exam 2024) की तारीखों में बदलाव कर दिया है। एनटीए द्वारा पहले जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 16 जून से किया जा रहा था। लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 2 दिन बाद यानी 18 जून से किया जाएगा। इस बात की जानकारी सोमवार को खुद यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
बता दें कि हर साल दो बार जून और दिसंबर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति और नए नियम के अनुसार पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा होती है।
जानें क्या है तारीख में बदलाव की वजह
The National Testing Agency and UGC have decided to shift the UGC-NET from 16 June (Sunday) to 18 June 2024 (Tuesday) because of feedback received from candidates. NTA will conduct UGC-NET in OMR mode across India on a single day. NTA will soon issue a formal notification. pic.twitter.com/UX5O74NQrI
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 29, 2024
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) तक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR mode में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा। जिसके लिए NTA जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि उसी समय होने वाले UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा के टकराव से बचाने के लिए एनटीए ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया गया है और एग्जाम डेट आगे बढ़ा दी है।
10 मई तक कर सकते है आवेदन
हाल ही में यूजीसी नेट जून सेशन के लिए एनटीए ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए 10 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही 11 और 12 मई को बकाया फीस यानी आवेदन शुल्क जमा करवा सकते है। वहीं फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को सुधार करने के लिए एनटीए द्वारा 13 से लेकर 15 मई तक का समय दिया जाएगा।
दो नियमों में बदलाव के साथ होगा यूजीसी नेट परीक्षा
What is new in UGC-NET June 2024 session? The candidates who are pursuing Four Year/8 Semester Bachelor’s Degree Programme and are in their last semester/year may also apply for the UGC-NET. The candidates with a Four-Year Bachelor’s Degree Programme are allowed to appear (1/2)
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 19, 2024
कुछ समय पहले ही यूजीसी नेट परीक्षा दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। जिसमें पहला बदलाव जो भी उम्मीदवार 4 साल यानी आठ सेमेस्टर वाला ग्रेजुएशन कर रहे है और फाइनल ईयर में है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं यूजीसी नेट का दूसरा बदलाव यह है कि जो उम्मीदवार 4 साल का ग्रेजुएशन कर रहे है, वह किसी भी विषय से नेट परीक्षा दे सकते है। लेकिन वह आगे पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते है तो उन्हें उसी विषय से नेट परीक्षा पास करनी होगी जिसमें वह पीएचडी करना चाहते है। इसके लिए छात्र को आठ सेमेस्टर वाले ग्रेजुएशन में पास होने के लिए कुल न्यूनतम 75 प्रतिशत मार्क्स का होना आवश्यक हैं।
यह भी पढ़े: Guru Gochar 2024: गुरु का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए खड़ी करेगा परेशानी
.