UPSC CAPF 2024 Recruitment: यूपीएससी सीएपीएफ में निकली असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर बंपर भर्ती, जानें अंतिम तारीख और आवेदन प्रक्रिया
UPSC CAPF 2024 Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सशस्त्र पुलिस बल (UPSC CAPF 2024 Recruitmen) परीक्षा 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे है वह ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के 506 रिक्त पदों भर्ती की जाएगी। बता दें कि असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए 24 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार अंतिम तारीख 14 मई 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोग की तरफ से उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को भारत को नागरिकता प्राप्त हो। वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो आयोग की ओर से न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी।
Download UPSC CAPF 2024 Notification
पदों का विवरण और आवेदन शुल्क
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इस वैकेंसी के द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आयोग की तरफ से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए 186 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए 120 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए 42 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए 58 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
जानें आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर को https://upsconline.nic.in/ पर जाएं और होम पेज पर जाकर न्यू सेक्शन पर जाकर UPSC CAPF 2024 Recruitment नोटिफिकेशन पर क्लिक करे। इसके बाद उम्मीदवार अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करके मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म सबमिट कर दे। भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रखे।
.