Rajasthan: उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक कांड में बड़ा एक्शन...नगर निगम ने सील की कोचिंग की बिल्डिंग
Utkarsh Coaching Jaipur: राजस्थान में उत्कर्ष कोचिंग में गैस हादसे के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। जयपुर नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को सील कर दिया है। (Utkarsh Coaching Jaipur) अब जब तक गैस लीक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह बिल्डिंग सील रहेगी। इससे पहले नगर निगम की टीम उत्कर्ष कोचिंग पहुंची और जांच पड़ताल के बाद बिल्डिंग सील कर दी।
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग सील
जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में गैस लीक होने से 12 स्टूडेंट्स के बेहोश होने के बाद कोचिंग संस्थान पर बड़ा एक्शन लिया गया है। आज जयपुर नगर निगम की टीम उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पहुंची। इस दौरान एक्सपर्ट के साथ निगम की टीम ने यहां जांच- पड़ताल की। इसके बाद नगर निगम की ओर से उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया। निगम सूत्रों से पता चला है कि अब जब तक इस मामले में जांच खत्म नहीं हो जाती, तब तक बिल्डिंग सील रहेगी।
निगम की टीम ढूंढ रही इन सवालों के जवाब
नगर निगम की टीम अब उत्कर्ष कोचिंग हादसे में इस बात की पड़ताल कर रही है कि यहां किन- किन सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस क्लास रुम में बच्चे बेहोश हुए, उसमें एक गेट है या एंट्री-एग्जिट के अलग-अलग गेट हैं? क्लास रुम में गैस कहां से लीक हुई? यह गैस कौनसी थी, जिससे बच्चे बेहोश हो गए। नगर निगम की टीम इन सारे सवालों के जवाब तलाश रही है। नगर निगम की टीम का यह भी कहना है कि सीवर चैम्बर से सैकण्ड फ्लोर तक गैस का पहुंचना कैसे मुमकिन है। ऐसे में दूसरे एंगल से भी जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोचिंग संस्थानों की मनमानी के आगे सुस्त सरकार! 2 साल से बिल का ड्राफ्ट तैयार...आखिर कब लगेगी लगाम?
यह भी पढ़ें: जानलेवा कोचिंग संस्थानों की मनमानी और कितने हादसे? आखिर क्यों बेजान पड़ा है जयपुर में बना भव्य कोचिंग हब?
.