• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: भजनलाल सरकार का यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम ! 21 युवाओं को नौकरी...1 साल कार्यकाल...30 हजार सैलरी

Young Internship Program Rajasthan: जयपुर। आप किस सरकारी योजना के पात्र हैं ? आपको यह फायदा कैसे मिल सकता है? इस बात की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (Young Internship Program Rajasthan)...
featured-img

Young Internship Program Rajasthan: जयपुर। आप किस सरकारी योजना के पात्र हैं ? आपको यह फायदा कैसे मिल सकता है? इस बात की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (Young Internship Program Rajasthan) शुरू किया है। जिसमें 21 पदों पर मीडिया प्रोफेशनल्स युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू से सलेक्शन होगा और 30 हजार रुपए महीने सैलरी मिलेगी।

सूचना-जनसंपर्क विभाग 21 पदों पर करेगा भर्ती

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए यंग इंटर्नशिप योजना लॉन्च की है। जिसके तहत सूचना जनसंपर्क विभाग ने 21 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर मीडिया प्रोफेशनल्स को लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें इंटरव्यू पास करना होगा, वहीं अगर आवेदन ज्यादा संख्या में आए तो परीक्षा का आयोजन भी कराया जा सकता है। सलेक्ट होने के बाद युवा आम लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।

12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, 30 हजार सैलरी

सूचना- जनसंपर्क विभाग ने यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 21 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें कंटेंट राइटर, कॉपी एडिटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, क्रिएटिव राइटर, न्यूज़ एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फील्ड रिपोर्टर और डेस्क एडिटर के पद शामिल हैं। यह भर्ती टेम्परेरी बेस पर होगी। जिसके लिए 12वीं पास युवाओं से लेकर ग्रेजुएट प्रोफेशनल्स तक आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 30 हजार रुपए महीने मिलेगी।

एक साल के लिए नियुक्ति, 6 महीने में होगा रिव्यू

यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 21 पदों पर जो नियुक्तियां की जाएंगी, उनका कार्यकाल एक साल रहेगा। सभी कैंडिडेट के काम का छह महीने बाद रिव्यू होगा। अगर नियुक्त कार्मिक की ओर से नियमों की अवहेलना की गई तो उसे कभी भी हटाया जा सकेगा। यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सलेक्ट प्रोफेशनल्स को सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचानी होगी।

यह भी पढ़ें:Banswara: सरकारी भर्ती परीक्षा में कितने फर्जीवाड़े ! डमी कैंडिडेट के बाद अब फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने का खुलासा

यह भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष ने खोली भजनलाल सरकार की पोल...सच जानकर रह जाएंगे दंग!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो