• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aashika Bhatia Father Passes Away: पिता की मौत से सदमे में पहुंची 24 साल की एक्ट्रेस आशिका भाटिया, मांगने लगी माफी

टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया अपने पिता के निधन से काफी दुखी हैं। उनके पिता, राकेश भाटिया का 25 नवंबर, 2024 को निधन हो गया। आशिका ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के लिए 'आई एम सॉरी पापा, लव यू पापा RIP' लिखा।
featured-img

Aashika Bhatia Father Passes Away: सोशल मीडिया टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने पिता के निधन के बारे में जानकारी शेयर की है। पिता की मौत से एक्ट्रेस पर एक दम से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, हाल ही में आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी मोशनल नोट भी लिखा है, जो हर किसी ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस इस पोस्ट में माफी मांग रही हैं।

आशिका ने शेयर की स्टोरी

आशिका भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही नोट में उन्होंने लिखा, 'आई एम सॉरी पापा। लव यू पापा RIP।' बता दें कि राकेश भाटिया ने 25 नवंबर 2024 को आखिरी सांस ली। बता दें कि आशिका भाटिया के पापा पेशे से एक बिजनेसमैन थे, आशिका ने अपने पिता के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो सालों पुरानी है। एक्ट्रेस अपने पापा से माफ़ी क्यों माफ़ी मांग रही है यह सच तो सामने नहीं आया है।

aashika bhatia post

पिता से रहती थी दूर

आशिका के पिता की मौत की वजय अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि आशिका के माता-पिता सालों पहले ही अलग हो गए थे, आशिका बचपन से ही पिता से अलग रह रही थी। आशिका मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी, जो कि एक सैलून चलाती हैं, लेकिन उनके पिता सूरत में रहते थे। आशिका की मां ने अकेले ही उन्हें संभाला है।

आशिका भाटिया वर्कफ्रंट

'बिग बॉस ओटीटी 2' में आशिका भाटिया ने धमाल मचाया था। एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में भी काम किया था, इन्होने सलमान की छोटी बहन का रोल अदा किया था। फिलहाल सोशल मीडिया पर आशिका काफी एक्टिव हैं और एक इंफ्लुएंसर के तौर पर काम करती हैं। उनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती है।

यह भी पढ़े: Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai: तलाक के रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन ने की पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी की तारीफ, देख कंफ्यूज हुए फैंस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो