राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Abhishek Banerjee: महाकुंभ मेले में शूटिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने शेयर किया अनुभव

आपने कभी सोचा है कि करोड़ों लोगों के बीच फिल्म की शूटिंग करना कैसा रहता होगा। आज हम इसी बारे में बात करने जा रहें हैं।
02:18 PM Mar 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee: आपने कभी सोचा है कि करोड़ों लोगों के बीच फिल्म की शूटिंग करना कैसा रहता होगा। आज हम इसी बारे में बात करने जा रहें हैं। पिछले महीने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अभिषेक बनर्जी अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए शूट करते हुए नजर आये थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में अपना अनुभव शेयर किया।

शानदार रहा अनुभव

अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए बताया की यह पूरे क्रू के लिए एक शानदार अनुभव था, क्योंकि इससे पहले किसी ने ऐसा कुछ नहीं किया था। अभिषेक ने बताया यहाँ हम लोग शोर में एक्टिंग कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह एक दिव्य हस्तक्षेप था। हमने बिना किसी वीआईपी कल्चर के आम इंसानों के जैसे शूटिंग की।

अभिषके ने बताया की शूटिंग के लिए उन्होंने कई तरह की योजनाएँ बनाई थी। उन्होंने कहा, "हमने पूरी योजना बना ली थी और स्टोरीबोर्ड भी बना लिया था। लेकिन जैसे ही हमने शुरुआत की, सब कुछ गड़बड़ हो गया। इतनी भीड़ में कुछ भी चीज प्लानिंग के हिसाब से नहीं हो पा रही थी। हर दिन, हम कुछ न कुछ रोमांच करते थे। अभिषेकने शूटिंग के लम्हो को याद करते हैं कहा, मैंने सीन्स से परे सोचना बंद कर दिया। सीन्स, शॉट्स, फ़्रेम, लोकेशन हम सब कुछ इम्प्रोवाइज कर रहे थे।

आसान नहीं थी शूटिंग

अभिनेता ने बताया भीड़ के बीच में शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा जब आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं तो शूटिंग में परेशानी आती है। कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए अंदर चले जाते हैं, तो कुछ कैमरामैन को परेशान करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सौभाग्य से, वहाँ मौजूद लोग समझदार थे। उन सबका मकसद स्नान करता था। आगे बात करते हुए एक्टर ने बताया "हमने वहाँ आठ दिनों तक शूटिंग की। उससे पहले, हमने कुछ दिनों के लिए वाराणसी में शूटिंग की। हालाँकि माघ पूर्णिमा के आसपास वहाँ बहुत भीड़ हो गई थी।

मेले में शूटिंग पर क्या प्रभाव पड़ा ?

अभिषेक बनर्जी ने कहा वे बहुत सालों के बाद अपने देश से रूबरू हुआ हूं। मैंने पूरे भारत और विदेश से लोगों को एक ही जगह पर देखा। हम यहाँ 7-8 दिन तक रहे थे। आपको बता दें, अभिषेक जल्द ही ओटीटी सीरीज़ राणा नायडू-2 में नजर आएंगे। हालांकि दर्शको को उनकी महाकुंभ शूट हुई फिल्म देखना का काफी इन्तजार रहेगा।

ये भी पढ़ें : Abhay Deol: अभय देओल ने अपनी लाइफ को लेकर किए खुलासे, कहा परिवार के कारण झेलनी पड़ी..

Tags :
Abhishek BanerjeeKumbh MelaKumbh Mela PrayagrajMaha Kumbhmaha kumbh melaMaha Kumbh Mela Prayagrajmaha kumbh mela prayagraj 2025
Next Article