Aditi Rao And Siddharth married again: अदिति राव हैदरी ने उदयपुर में दिखाया राजकुमारी वाला लुक, अपने पति सिद्धार्थ से फिर से रचाई शादी
Aditi Rao And Siddharth married again: शादियों के मौसम में फिल्म इंडस्ट्री के कपल भी पीछे नहीं रह रहे है, आए दिन कोई न कोई कपल अपने पार्टनर के साथ शादी रचा रहे है। अब हाल ही में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने के बाद राजस्थान के एक किले में भव्य शादी की है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी दूसरी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपल ने अपनी दूसरी शादी के लिए रॉयल लुक पहना है।
इससे पहले भी रचाई थी शादी
बता दें कि पहले सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर की सुबह तेलंगाना में एक छोटे से समारोह में शादी की थी। कपल ने अपनी पहली शादी सादगीपूर्ण दक्षिण भारतीय शादी के लिए श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में की थी। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में क्यूट सा चांद बनाया है, अदिति राव हैदरी का लुक पूरी तरस से राजकुमारी जैसा लग रहा है।
View this post on Instagram
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी। फिल्मांकन के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए और इस एक्शन से भरपूर प्रेम नाटक में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी बनी रही। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया था, इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है। बिना शोर-शराबे के परिवार वालों के बीच ही शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों के शादी के लुक की जमकर तारीफ हो रही हैं।
.