• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Malaika Arora with Mystery Man: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मिस्ट्री मैन के साथ वेकेशन पर दिखीं मलाइका अरोड़ा, सामने आई तस्वीरें

Malaika Arora with Mystery Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, एक्ट्रेस ने अपनी हालिया वेकेशन की हर अपडेट शेयर की हैं।...
featured-img
Malaika Arora with Mystery Man(photo-google)

Malaika Arora with Mystery Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, एक्ट्रेस ने अपनी हालिया वेकेशन की हर अपडेट शेयर की हैं। जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है। रूमर्स है कि एक्ट्रेस फिर से किसी को डेट कर रही हैं और ये वेकेशन भी उनके साथ ही मना रही हैं।

मलाइक अरोड़ी की वायरल हुई ये तस्वीरें

बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर संग मलाइका का ब्रेकअप हुआ है। जिसके बाद दोनों ही सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैं, एक्ट्रेस की चार तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें मलाइका बीच पर लेटकर सनबाथ लेती दिख ही हैं। वहीं दूसरी तस्वीरें में वह अपना लंच एन्जॉय कर रही हैं। आखरी तस्वीर में एक शख्श नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई। एक्ट्रेस के इस खास समय में कोई और भी उनके साथ है।

Malaika Arora Instagram Story

स्पेन में एन्जॉय कर रही हैं अपनी छुट्टियां

मलाइक अरोड़ा ने इन रूमर्स पर रियेक्ट नहीं किया है, जिसके बाद सभी ने इन बातों को सच मानना शुरू कर दिया है। आज कल एक्ट्रेस अपना समय ज्यादा वक्त गर्लगैंग या फैमिली के साथ ही बिताती हैं। इस समय वह किसी भी फिल्म या किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं। अनंत-राधिका की शादी में एक्ट्रेस शामिल नहीं हुई। सोशल मीडिया पर उनके फैंस फोटोज पर अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। साथ ही उनकी प्यारी फोटोज को फैंस पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Anant-Radhika Jamnagar Video: न्यूली मैरिड अनंत-राधिका पहुंचे जामनगर, ढोल-नगाड़े और फूलों की बारिश से हुआ ग्रैंड वेलकम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो