Ahan Shetty in Border 2: बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ संग काम करेंगे सुनील शेट्टी ने बेटे अहान, एक्टर ने जाहिर की अपनी खुशी
Ahan Shetty in Border 2: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी अब बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। अहान शेट्टी ने 2021 में आई फिल्म तड़प से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब बहुत सालों बाद वह फिल्म 'बॉर्डर' के अगले पार्ट 'बॉर्डर-2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अहान के साथ दिलजीत दोसांझ भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने अहान के दिलजीत के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। सुनील शेट्टी अपनी पत्नी मान्यता के साथ अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेटे के लिए श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा (गोल्डन टेंपल) पहुंचकर माथा टेका। साथ ही मीडिया से बात करते हुए अहान को दिलजीत के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है।
अहान ने जाहिर की अपनी खुशी
बता दें कि अहान शेट्टी ने बीते साल 3 अक्तूबर 2024 को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी शेयर की थी। अहान शेट्टी ने इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अहान ने लिखा था, 'बॉर्डर एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। ये एक भावना है, एक सपने के सच होने जैसा है। कितना विस्मय है कि जिंदगी के आयाम कैसे काम करते हैं। बॉर्डर फिल्म की कहानी 29 साल पहले शुरू हुई थी। मेरी मां पिता से मिलने फिल्म के सेट पर जाया करती थीं। उस वक्त में मां के पेट में था। मैं ओपी दत्ता की कहानियों की विरासत की छांव में बड़ा हुआ।
View this post on Instagram
शुरू हुआ बेटे का करियर
'बॉर्डर' सुनील शेट्टी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ सनी देओल, जैकी श्रॉफ, राखी, अक्षय खन्ना समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थे। अब इस फिल्म का अगला पार्ट बनने जा रहा है। फिल्म में वरुण, सनी देओल, दिलजीत और अहान अहम किरदारों में दिखेंगे।
पिता ने कहीं ये बात
सुनील शेट्टी ने कहा, 'मैं खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का। तो बेटा काम कर रहा है तो मुझे दोनों खुशी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है तो आशीर्वाद हमेशा रहेगा। और ये चाहूंगा कि और बड़ा स्टार बन जाए।'
.