Friday, May 9, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shaitaan OTT Release: ओटीटी पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान, जाने कब और कहां देखें

featured-img
Shaitaan OTT Release(photo-google)

Shaitaan OTT Release: इस वर्ष अजय देवगन ने अपनी जबरदस्त फिल्में दी हैं। अजय देवगन एक रोमांचक यात्रा का अनुभव कर रहे हैं। दूसरी ओर, शैतान ने बॉक्स ऑफिस जीत हासिल की, जबकि मैदान बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल नहीं दिखा पाई। विकास बहल की हॉरर फिल्म 2024 में हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट है, यह फिल्म अब टॉप ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है, और इसमें वहां के कुछ महान रिकॉर्डों को भी तोड़ने की क्षमता है।

जाने शैतान को कहां और कब देखें

शैतान फिल्म जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया है। परन्तु अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपना कमाल दिखाने वाली है। फिल्म 3 मई को ओटीटी पर रिलीज़ होगी और उसके बाद नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि फिल्म 8 मार्च को लॉन्च हुई थी और अब आठ सप्ताह के बाद मतलब दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

शैतान से पीछे रह गई फिल्म फाइटर

ऋतिक रोशन की फाइटर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की हॉरर ड्रामा से पिछड़ गई है, परन्तु अब यह देखना मजेदार होगा कि फिल्म की कमाई नेटफ्लिक्स प्रीमियर फाइटर से कर पाती है या नहीं। बता दें कि फाइटर ने 5.9 मिलियन व्यूज हासिल किए थे फाइटर वर्तमान में दूसरे स्थान पर है। इस साल रिलीज हुई यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली फिल्म है। सबकी उम्मीद अब फिल्म शैतान पर है इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर कितना पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़े: Salman House Firing Case: सलमान के घर फाइरिंग करने वालों को हथियार देने वाले शख्स ने की आत्महत्या

यह भी पढ़े: Tv Stars Join Politics: रूपाली गांगुली से पहले ये सितारे भी राजनीति में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, यहां देखें लिस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो