Allu Arjun Film Pushpa 2: 'पुष्पा 2' को लेकर हरियाणा में खूब मच रहा बवाल, रिलीज़ से पहले हुए कई बवाल
Allu Arjun Film Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है, जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। परन्तु रिलीज़ से पहले फिल्म कई विवादों में फसी गई हैं। बता दें कि इस फिल्म को लेकर हरियाणा के हिसार में खूब बवाल मच रहा है, हिसार जिले में इस फिल्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में कई सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हैं।
रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'पुष्पा 2'
ये शिकायत कुलदीप कुमार ने दर्ज करवाई की थी, अपनी शिकायत में कहा कि वे 'पुष्पा 2' और इसके सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ कलाकार पैसों के लिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने फिल्म से मां काली और अल्लू अर्जुन के अर्धनारीश्वर वाले सीन को हटाने की मांग की। उन्होंने फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे, एक तरफ अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज के लिए बहुत एक्साइटेड है। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विवाद भी मच गया है।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि 'पुष्पा 2' का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया था, इस इवेंट में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल हुए थे। अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फ़ासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार अहम किरदार निभाने वाले हैं। इससे पहले वाला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुआ था।
'पुष्पा 2' में दिखेंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर पहले से ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काफी फेमस हैं। ऐसे में अपकमिंग सॉन्ग के लिए श्रद्धा कपूर को चुना, सॉन्ग में एक्ट्रेस को अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते देखा जाएगा। जैसे 'पुष्पा' के पहले पार्ट में सामंथा रूथ प्रभु का 'ऊ अंतवा' गाना बहुत हिट हुआ था, वैसे ही ये गाना भी लोगो के दिलो पर राज करने वाला है।
यह भी पढ़े: Pushpa 2 New Update: ‘पुष्पा 2’ वालों की बड़ी प्लानिंग, 7 दिनों में फैन्स को मिलेंगे 3 बड़े सरप्राइज
.