• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant Ambani Visits Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर पर पहुंचे अनंत अंबानी, कड़ी सुरक्षा के साथ किए बप्पा का दर्शन

Anant Ambani Visits Lalbaugcha Raja: अंबानी परिवार सभी रीती रिवाजों को अच्छे से निभाते हैं वह पूजा-पाठ में भी बहुत ध्यान देते हैं। बता दें कि हर साल अनंत अंबानी गणपति उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं। इस बार अनंत...
featured-img
Anant Ambani Visits Lalbaugcha Raja

Anant Ambani Visits Lalbaugcha Raja: अंबानी परिवार सभी रीती रिवाजों को अच्छे से निभाते हैं वह पूजा-पाठ में भी बहुत ध्यान देते हैं। बता दें कि हर साल अनंत अंबानी गणपति उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं। इस बार अनंत ने अपनी पत्नी राधिका के साथ मिलकर बप्पा का घर में स्वागत किया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के कई वीडियो वायरल भी हुए है अंबानी परिवार ने दो दिन के सेलिब्रेशन के बाद अब बप्पा विदाई करने पहुंचे। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है। इसके बाद अनंत अंबानी मुंबई के फेमस लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे।

बप्पा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनंत अंबानी कड़ी सुरक्षा के बीच लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बप्पा के पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद वो अपने काफिले के साथ वहां से रवाना हो गए। अनंत अंबानी ने इस दौरान नीले रंग का सिल्क का कुर्ता कैरी किया। एनिमल प्रिंटेड आउटफिट में वो हमेशा की तरह सबसे हटके लगे। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि अनंत अंबानी बप्पा के सच्चे भक्त हैं। इतना ही नहीं अनंत अंबानी के संस्कारों की भी जमकर तारीफ हो रही है।

बप्पा के लिए बनवाया सोने का मुकुट

इस साल लालबागचा राजा के सिर पर सजा 20 किलो का भव्य सोने का मुकुट सजा हुआ है। इसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये आंकी गई है, बता दें कि ये मुकुट बप्पे के लिए खास अनंत अंबानी ने बनवाया है। इस मुकुट को बनवाने में दो महीने से भी ज्यादा समय लगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इस मुकुट को बहुत ध्यान से बनाया गया है। मंदिर में अनंत अंबानी ने मेडिकल फैसिलिटी और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो