राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ankita Lokhande Viral Video: विक्की जैन के सामने अंकिता से किया दोस्त ने ऐसा मजाक, इस हरकत पर भड़की एक्ट्रेस

Ankita Lokhande Viral Video: अंकिता लोखंडे और फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह की दोस्ती को तो सब जानते ही हैं। बता दें कि संदीप दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भी दोस्त थे। इसके साथ ही उनका अंकिता से भी काफी...
12:24 PM Aug 05, 2024 IST | Anjali Soni
Ankita Lokhande Viral Video(photo-google)

Ankita Lokhande Viral Video: अंकिता लोखंडे और फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह की दोस्ती को तो सब जानते ही हैं। बता दें कि संदीप दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भी दोस्त थे। इसके साथ ही उनका अंकिता से भी काफी अच्छा बॉन्ड है, हाल ही में अंकिता और संदीप की वीडियो सामने आई हैं। जिसमें अंकिता के पति विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंकिता संदीप पर गुस्सा कर रही हैं, ये वीडियो अंकिता के पति विक्की जैन की बर्थडे पार्टी का है। जिसे देख फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

संदीप ने खींची अंकिता की ड्रेस

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अंकिता ने विक्की की बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में एक हूड भी है, जिसे संदीप खींच देते हैं। इसके बाद अंकिता को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह चिढ़ जाती हैं। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि जैसे अंकिता अपने गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं।

यूजर ने दिए अपने रिएक्शन

वायरल वीडियो में अंकिता पहले तो मुंह बनाए रहती हैं और फिर मीडिया के सामने पोज़ देने लगती हैं। साथ ही एक्ट्रेस का ऐसा मुंह देख सबैंड विक्की जैन, संदीप सिंह के साथ मिलकर हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा 'सच बोलूं तो मुझे इसकी ओवरएक्टिंग नहीं पसंद।' वहीं अन्य यूजर ने लिखा 'ओवरएक्टिंग की दुकान।'

अंकिता को नहीं पसंद आया संदीप का मजाक

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अंकिता को दोस्त संदीप की ये हरकत पसंद नहीं आई। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के बर्थडे का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अपने पति पर प्यार बरसाते हुए नजर आई, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने पति की तारीफ भी की। इस समय अंकिता अपने पति के साथ 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं।

Tags :
ankita lokhande angryAnkita Lokhande Got AngryAnkita Lokhande Vicky Jain PartyAnkita Lokhande Vicky Jain Viral VideoAnkita Lokhande Video ViralAnkita Lokhande Viral Videosandeep singhvicky jainअंकिता लोखंडेविक्की जैनसंदीप
Next Article