Celebrity Mehndi Artist Veena Nagda :आखिर कौन हैं मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ? फीस जानकर नहीं होगा यकीन
Celebrity Mehndi Artist Veena Nagda : सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को कौन नहीं जानता। ऐसी कोई हाई प्रोफाइल वेडिंग होगी जहां वीना नज़र नहीं आए। हाल ही में वीना अंबानी वेडिंग में भी नज़र आई थी। वीना करीब 28 सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेस के हाथो को मेहँदी से सजा रहीं हैं। इस लिस्ट में नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां शामिल हैं।
वीना ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। वीणा का जन्म एक गुजराती मिडिल क्लास फैमली में हुआ, वीना पांच बहनो में सबसे छोटी हैं। सामाजिक दबाव के कारण वीणा को अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।इसके बाद इन्होने साड़ियों में कढ़ाई का काम शुरू किया, साथ ही शादियों में मेहँदी भी लगाने लगी। इस दौरान उन्हें पूनम ढिल्लों को मेहँदी लगाने का मौका मिला यह वीना के करियर का सबसे बड़ा पहला काम था यहां से उनकी ज़िन्दगी बदल गई।
इन बड़ी हस्तियों को लगा चुकी हैं मेंहदी
वीना नीतू सिंह से लेकर आलिया भट्ट, काजोल से लेकर कियारा आडवाणी, दीपिका से लेकर राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के लिए मेंहदी लगा चुकी हैं। इसके अलावा वीना कैटरीना कैफ समेत सोनम कपूर, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका अंबानी, श्रीदेवी के हाथ भी हिना से सजा चुकी हैं। वीना ने ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में जैसे बैंकॉक, हांगकांग, मलेशिया, बेल्जियम, ग्रीस, हॉलैंड, लंदन, मॉरीशस, पेरिस, फुकेट, सिंगापुर, टर्की, अमेरिका समेत कई देशों में काम कर चुकी हैं।
फिल्मों में मेंहदी डिजाइन
वीना के मेंहदी डिजाइन फिल्मों में भी देखने को मिलतें हैं। कभी ख़ुशी कभी गम में करीना के हाथो में वीना के डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ये जवानी है दीवानी में वीना ने दीपिका के हाथो में मेहँदी सजाई। रणबीर कपूर की चन्ना मेरेया गाने की मेंहदी तो आपको याद ही होगी यह मेंहदी भी उन्ही का ही डिजाइन हैं।
जानिए कितनी है फीस
वीना की फीस जानकर आपको शायद ही यकीन हो, लेकिन उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की 'सेलेब्रिटीज की शादी में मेंहदी लगाने का वो कोई चार्ज नहीं लेती हैं। उन्होंने बताया दुल्हन के हाथों में मेंहदी लगाने के 3000 से 7000 रुपए चार्ज करती हैं। सेलेब्रिटीज उनकी बुकिंग महीने भर पहले ही कर लेते हैं।
.