• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Citadel Honey Bunny Release Date: जल्द होगा फैंस का इंतज़ार खत्म, धमाकेदार एक्शन के साथ 7 नवंबर को पर रिलीज़ होगी 'सिटाडेल हनी बनी'

Citadel Honey Bunny Release Date: एक्शन से भरी हुई वरुण धवन-सामंथा की 'सिटाडेल हनी बनी' जिसके रिलीज़ का सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि मेकर्स ने वेबसीरीज की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है।...
featured-img
Citadel Honey Bunny Release Date(photo-google)

Citadel Honey Bunny Release Date: एक्शन से भरी हुई वरुण धवन-सामंथा की 'सिटाडेल हनी बनी' जिसके रिलीज़ का सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि मेकर्स ने वेबसीरीज की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है। एक्शन स्ट्रीमिंग शो 'सिटाडेल हनी बनी' इस साल 7 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगा। इस सीरीज की रिलीज़ डेट का खुलासा गुरुवार को मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में हुआ, जहां एक जबरदस्त इवेंट रखा गया।

सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार

इवेंट में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और उनकी साथ सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही वरुण ने ये भी खुलासा किया की उन्हें साफ़ कहा गया कि वह सिर्फ इस शो पर ही फोकस करेंगे। वह कोई अन्य प्रोजेक्ट या फिल्म भी नहीं कर सकते, ये सीरीज एक्शन से भरपूर होने वाली हैं। वरुण धवन और सामंथा ने सीरीज के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।

सिटाडेल' का इंडियन वर्जन

'सिटाडेल हनी बनी' ग्लोबल सीरीज का ये इंडियन वर्जन हैं। इससे पहले शो में प्रियंका चोपड़ा जोनास और रिचर्ड मैडेन ने अहम किरदार निभाया था। फैंस को मेकर्स बेहद खास सरप्राइज दिया है। जिसमें सिटाडेल हनी बनी का टीज़र सामने आया। जिसके बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है और अब सिर्फ 7 नवंबर का इंतज़ार कर रहे हैं।

दिखा जबरदस्त टीज़र

वेब सीरीज के इस टीजर में सबसे पहले वरुण एक्शन मोड और बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया है। इसके साथ ही समांथा रुथ प्रभु एक दम खुफिया जासूस के रूप में नजर आ रही हैं। ये टीज़र 1 मिनट 33 सेकेंड का है। इस टीज़र के बैकग्राउंड में रात बाकी, बाकी गाना माहौल बना रहा है।

यह भी पढ़े: Rashami Desai Struggle: तलाक के बाद इस एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, इतने सालों बाद बताया अपना दर्द

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो