• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dalljiet Kaur Emotional Video: दलजीत कौर बदलेंगी निखिल पटेल के नाम का टैटू, दूसरी शादी टूटने पर एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

Dalljiet Kaur Emotional Video: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी में भी 'बदकिस्मत' रही हैं, जिन्हें एक बार नहीं बल्कि दोबारा शादी करने के बाद भी सच्चा हमसफर नहीं मिल पाय। बता दें कि निखिल पटेल और दलजीत की...
featured-img
Dalljiet Kaur Emotional Video(photo-google)

Dalljiet Kaur Emotional Video: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी में भी 'बदकिस्मत' रही हैं, जिन्हें एक बार नहीं बल्कि दोबारा शादी करने के बाद भी सच्चा हमसफर नहीं मिल पाय। बता दें कि निखिल पटेल और दलजीत की शादी 18 मार्च 2023 को हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस बेटे को लेकर पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गईं थी। अब जनवरी के महीने में एक्ट्रेस वापस इंडिया लौट आई। शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस का रिश्ता खराब हो गया।

दलजीत कौर फिर हुई इमोशनल

इन सब के बीच दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल इंडिया में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए। अब एक्ट्रेस ने इस टूटी शादी के दर्द बाहर आना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बहुत ज्यादा इमोशनल दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में मैचिंग टैटू को दिखा रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने टैटू की झलक दिखाई, जो कि बेहद खूबसूरत था।

एक्ट्रेस हटवाने वाली हैं एक्स हस्बैंड के नाम का टैटू

वायरल वीडियो में दलजीत ने टैटू के बारे में बहुत सी भावुक बातें फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि , 'ये फिर से प्यार और विश्वास में पड़ने की ताकत को दिखाता है. मैं अपने और बेटे जेडन के लिए एक परिवार बनाना चाहती थी, इसलिए मैंने नौ साल बाद शादी करने का फैसला किया. इसी वजह से मैंने देश छोड़ दिया और वो सब कुछ समेट लिया जो मुझे पसंद था क्योंकि मैं एक परिवार बनाने के सपने में खो गई थी.'

इमोशनल हुए फैंस

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मुझे जो कुछ भी विश्वास करने के लिए कहा जा रहा था वो एक मौका था, जिसे मैंने अपने बेटे को ये महसूस कराने के लिए दिया था कि एक पिता होने पर क्या महसूस होता है. लेकिन मेरी शादी में कोई विश्वास, वफादारी, प्यार, सम्मान नहीं था.' दलजीत ने कहा कि मैं अपने टैटू को फिर से बदलने के बारे में सोच रही हूं. उन सभी के लिए जो मेरे टैटू को फिर से डिजाइन करने पर जोर दे रहे हैं, मैं अब इसे करने जा रही हूं और कुछ मजेदार कर सकती हूं.'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो