Deepika Daughter Dua Christmas celebration: दीपिका-रणवीर ने बेटी दुआ के साथ बनाया अपना पहला क्रिसमस, सेलिब्रेशन की तस्वीर हुई वायरल
Deepika Daughter Dua Christmas celebration: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में माता पिता बने हैं। इसके साथ ही कपल ने अपनी बेटी दुआ के साथ अपने पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज इस समय चर्चा में बनी हुई हैं, दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को आप देखते ही रह जाएंगे। इसके साथ ही ल ही में दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ से मिलने के लिए पैप्स को इनवाइट किया था। परन्तु अभी दीपिका-रणवीर ने अपनी बच्ची का चेहरा रिवील नहीं किया है।
दीपिका ने किया अपनी बेटी का पहला क्रिसमस सेलिब्रेट
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्यूट फोटो शेयर की है। इस खास तस्वीर में क्रिसमस ट्री देखने को मिल रहा है। जहां क्लोज-अप तस्वीर में क्रिसमस ट्री पर दीपिका और रणवीर के साथ उनकी बेटी दुआ का नाम लिखा हुआ है। फोटोज को शेयर कर दीपिका ने एक क्यूट कैप्शन शेयर किया है। जिसेने दुआ का पहला क्रिसमस और भी ज्यादा यादगार बना दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने क्लासिक रेड और ब्लैक रिबन से इस क्रिसमस ट्री को सजाया था।जो कि दिखने में बेहद जबरदस्त लग रहा है।
View this post on Instagram
कपल का क्रिसमस पोस्ट हुआ वायरल
इस तस्वीर की सबसे खास बात यह थी कि ट्रांसपेरेंट बाउबल्स पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के साथ उनकी बेटी का नाम कुछ खास अंदाज में बाउबल्स पर लिखा हुआ था। कपल का यूनिक क्रिसमस सेलिब्रेशन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ये बाउबल्स छुट्टियों के मौसम की खुशी और जीवन में आनी वाली रोशनी का प्रतीक माना जाता है। एक और खास बात यह थी कि एक्ट्रेस दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल खुशी से भरा हुआ है।' उन्होंने पोस्ट में अपने पति रणवीर सिंह को टैग किया है।
.