Diljit Dosanjh Don Song: दिलजीत ने जारी किया 'डॉन' का टीजर, शाहरुख खान के साथ मचाएंगे धमाल
Diljit Dosanjh Don Song: दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, सिंगर ने अपकमिंग सॉन्ग 'डॉन' की पहली झलक फैंस संग शेयर कर दी है। इस सॉन्ग में सिंगर के साथ किंग खान भी नजर आएंगे। दिलजीत दोसांझ इस समय अपने जबरदस्त सॉन्ग को लेकर चर्चा में बने हुए है और उन्हें चाहने वाले काफी बढ़ गए है। ऐसे में उनके एक फैन शाहरुख़ खान भी है और अब दोनों एक साथ आकर धमाल मचाने वाले हैं। फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है। साथ ही सॉन्ग में आप एक्टर की आवाज भी सुनने वाले हैं।
दिलजीत ने दिया फैंस को सरप्राइज
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की आवाज के साथ अपने आने वाले गाने का टीजर शेयर किया है। इसमें शाहरुख कहते हैं, "पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए।" और लास्ट में, शाहरुख फैंस को अपनी फिल्म डॉन की याद दिलाते हुए कहते हैं, "तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं मुमकिन है, क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, आसमान को गंदा नहीं कर सकती।"
देखने को मिला दिलजीत और शाहरुख खान मोमेंट
दिलजीत ने 30 नवंबर को पुणे और कोलकाता में अपना शो किया। जहां उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट ने कोलकाता में फैंस का दिल जीत लिया, वहीं शाहरुखखान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्लोगन बोल कर किंग खान और उनके फैंस को खुश कर दिया। स्लोगन बोलने के बाद दिलजीत कहते हैं- 'ये टैगलाइन बहुत अच्छी है, ये केकेआर की है?' इसके बाद शाहरुख ने भी दिलजीत के लिए बहुत अच्छा ट्वीट शेयर किया। इसके साथ ही एक्टर ने दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की।
.