• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

DON-3: प्रेग्नेंसी के चलते कियारा आडवाणी ने छोड़ी फिल्म डॉन 3, अब कौन होगी रणवीर की नई हीरोइन

अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया। इस खबर को सुनकर फैन काफी काफी खुश हैं।
featured-img
DON-3

DON-3: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया। इस खबर को सुनकर दोनों के फैन काफी काफी खुश हैं। अगर काम की बात करें तो, इन दिनों कियारा आडवाणी के हाथ में कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। बता दें, कियारा को डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में कास्ट किया गया था। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते शायद कियारा अब इस फिल्म में नजर नहीं आएगी।

पर्सनल लाइफ पर करना चाहती हैं फोकस

आपको बता दें, रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी ने डॉन 3 की जगह अपनी पर्सनल ज़िंदगी को अहमियत देना चाहती हैं। इन दिनों कियारा वॉर 2 और टॉक्सिक में बिजी हैं जिसे लेकर वे काफ़ी उत्साहित हैं। हालाँकि, कियारा और निर्देशक फ़रहान अख़्तर ने आपसी सहमति से फ़ैसला किया है कि वह फ़िल्म का हिस्सा नहीं होंगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फ़रहान अख्तर अब रणवीर सिंह के साथ नई लीड की तलाश में हैं।

कियारा के आगामी प्रोजेक्ट्स

वॉर 2 और टॉक्सिक के अलावा, कहा जा रहा है, कियारा शक्ति शालिनी और धूम 4 में भी शामिल हैं। शक्ति शालिनी मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक नया जोड़ है, जिसमें पहले से ही स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और थामा शामिल हैं। ख़बरों के मुताबिक यह फिल्म के इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बात को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, कि कियारा फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं।

अगर बात वॉर 2 की बात करें तो, यह जासूसी एक्शन थ्रिलर है जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहें हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) के तहत बन रही है। इसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। दूसरी ओर, टॉक्सिक में कियारा केजीएफ स्टार यश के साथ बड़े परदे पर नजर आएंगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो, वे 2018 में दोनों की मुलाक़ात हुई जिसके बाद 2019 में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। बाद में 2023 में, सिड और कियारा ने राजस्थान में एक भव्य शादी समारोह में शादी कर ली।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो