ED Sheeran India Tour: फिर भारत लौटेने के लिए तैयार हुए एड शीरन, 2025 में इन शहरों में होगा धमाल
ED Sheeran India Tour: पॉप स्टार एड शीरन दुनियाभर में म्यूजिक टूर को लेकर चर्चा में रहते हैं। इनके गाने का तो हर कोई दीवाना है, इंस्टाग्राम पर उन्हें 48.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। भारत में भी यह एक एक बार अपने पहले कॉन्सर्ट के लिए आ चुके हैं, ये अपनी जबरदस्त आवाज से सभी के दिलो में अपनी जगह बना लेते हैं। अब इनके इंडियन फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई हैं, जिसे खुद इंस्टाग्राम पर एड शीरन ने शेयर किया है।
अगले साल कॉन्सर्ट के लिए भारत आएंगे एड शीरन
ब्रिटिश म्यूजिशियन एड शीरन साल 2025 में अपने कॉन्सर्ट टूर के लिए आएंगे। इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर एड शीरन ने किया है, उनके इस अपकमिंग कॉन्सर्ट की सूचना पहले भी आई थीं, लेकिन अब पॉप स्टार ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए सभी फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है, यह उनकी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
सबसे पहले इस शहर से होगा कॉन्सर्ट
एड शीरन के इंडिया टूर कॉन्सर्ट की शुरुआत सबसे पहले पुणे में होगी। इनका पहला शो 30 जनवरी को होने वाला है, इसके बाद वह अपना दूसरा शो 2 फरवरी को हैदराबाद में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद अपना तीसरा शो सिंगर 5 फरवरी को चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में उनका कार्यक्रम में करेंगे। इस इवेंट के बाद वह 8 फरवरी को शीरन बेंगलुरु में अपनी आवाज से माहौल बनाएंगे।
इतने दिन चलेगा कॉन्सर्ट
पॉपुलर पॉप स्टार एड शीरन 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाले हैं। बता दें कि उनका आखिरी कॉनर्स्ट थोड़ा जबरदस्त होगा, क्योंकि वह भारत की राजधानी दिल्ली में अपना आखरी कॉन्सर्ट करेंगे जो कि 15 फरवरी को होगा। शीरन के इवेंट की टिकटें 11 दिसंबर में मिलनी शुरू हो जाएंगी।
.