• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ekta Kapoor Birthday Special: करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी सिंगल हैं एकता कपूर, अकेले कर रही हैं बेटे की परवरिश

Ekta Kapoor Birthday Special: सुपरस्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर बॉलीवुड जगत का एक जाना-पहचाना नाम है। हालांकि एकता कपूर खुद एक्ट्रेस नहीं बनीं, लेकिन उन्होंने कई स्टार को बॉलीवुड में विशेष पहचान दिलाई। बता दें कि आज 7 जून...
featured-img
Ekta Kapoor Birthday Special(photo-google)

Ekta Kapoor Birthday Special: सुपरस्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर बॉलीवुड जगत का एक जाना-पहचाना नाम है। हालांकि एकता कपूर खुद एक्ट्रेस नहीं बनीं, लेकिन उन्होंने कई स्टार को बॉलीवुड में विशेष पहचान दिलाई। बता दें कि आज 7 जून को एकता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एकता ने 19 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था जिसमें उनका पहला सीरियल 'हम पांच' प्रोड्यूस था। ये सीरियल काफी परहिट रहा और तभी से ही एकता ने अपना नाम बना लिया। एकता कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

आज भी सिंगल हैं एकता कपूर

एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की हैं। जिसमें वह अब 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वह सिंगल हैं। एकता के साथ उनके भाई तुषार कपूर भी सिंगल ही हैं। एकता कपूर सिंगल होने के बाद भी एक बच्चे की मां बन चुकी हैं। 2019 में ही एकता कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम रवि कपूर है। अब उनका बेटा 5 साल का हो चुका है, इस बेटे को जन्म एकता ने सरोगेसी की मदद से दिया था। इसके बाद एकता ने ये साबित कर दिया था कि वह एक बेहतरीन प्रोड्यूसर ही नहीं, वह एक अच्छी मां भी हैं।

प्रोड्यूसर के हिट टीवी शोज

एकता कपूर 130 से ज्यादा डेली सोप प्रोड्यूस कर चुकी हैं इसके साथ कई फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है। वह अब तक कई जबरदस्त फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं। एकता कपूर ने कई कलाकारों के करियर आगे बढ़ाए है, जिसमें रिद्धिमा पंडित, श्वेता तिवारी और मौनी रॉय जैसे कई नाम शामिल है। एकता ने कसौटी जिंदगी की, हम पांच, कहीं तो होगा ही, कुमकुम भाग्य, कहीं किसी रोज जैसे कई कमाल के टीवी सीरियल बनाए हैं। इन सीरियल्स ने सभी दर्शकों को एंटरटेन किया है।

यह भी पढ़े: Natasa Stankovic Post: नताशा स्टेनकोविक ने डाइवोर्स की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, एक बार फिर शेयर की खास फोटो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो