Fateh Movie Teaser: रिलीज़ हुआ सोनू सूद की 'फतेह' का टीजर, फिल्म के एक्शन देख हो जाएंगे हैरान
Fateh Movie Teaser: सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीजर हाल में रिलीज़ हो गया है, जिसमें एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। पिछले लंबे समय से एक्टर अपनी अपकमिंग एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही लोगों को दीवाना बना दिया है, 'फतेह' का टीजर इतना बेहतरीन है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। इसके साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, वहीं 'फतेह' में सोनू को इंटेंस एक्शन करता देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक कर रहे हैं।
सोनू सूद ने दिखाया जलवा
'फतेह' का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोनू सूद के कुछ एक्शन सीन्स बिल्कुल फिल्म 'एनिमल' के एक्शन सीन जैसे थे। टीजर की शुरूआत ही खून खराबे से होती है। वहीं 0:31 से 0:48 तक और 0:55 से 1:10 तक होश उड़ा देने वाला एक्शन देखने को मिलता है। टीज़र के एन्ड में आपको फिल्म एनिमल की याद आजाएंगे। उनका डायलॉग- 'एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी' भी बहुत धांसू है।
एक्टर ने बताई ये खास बात
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत खास है और फतेह का टीजर आने पर मुझे इसी प्यार की उम्मीद है।' उन्होंने ये भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, न केवल इसलिए कि यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि यह उस खतरनाक खतरे के खिलाफ एक आवाज है, जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं, साइबर की दुनिया का सच।'
.