Ap Dhillon Firing Incident: एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां
Ap Dhillon Firing Incident: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के साथ एक बडा हादसा हुआ, खबर है कि सिंगर के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर गोलीबारी हुई। फायरिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने सिंगर और उनके फैंस के बीच भी हलचल मचा दी है। इस घटना में कुछ हमलावरों उनके घर के बाहर आकर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं।
इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेश विश्नोई रोहित गोदारा गैंग ने ली है। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया है। साथ ही फायरिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल। गायक के घर के पास गोलीबारी की आवाज सुनी गई, बता दें कि 1 सितंबर की रात को हमलावरों ने कनाडा में दो स्थानों पर गोलीबारी की।
सामने आया ऐसा पोस्ट
फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि, '1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमे एक विक्टोरिया आइसलैंड और Woodbridge Tarnonto है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी हम रोहित गोदारा लॉरेश विश्नोई गैंग लेते है।' आगे लिखा है, 'विक्टोरिया आइलैंड का घर एपी ढिल्लों का है। अंडरवर्ल्ड की लाइफ तुम लोग कॉपी करते हो, लेकिन असल में वो जिंदगी हम जी रहे है। अपनी औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मरोगे।'
पुलिस ने की करवाई
इस हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई है। इससे कुछ दिन पहले गोल्डी लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी। बता दें की 14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
.