• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hina Khan New Video: बालों को झड़ता देख हिना खान ने मुंडवा लिया सिर, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

Hina Khan New Video: फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस इस खतरनाक बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने...
featured-img

Hina Khan New Video: फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस इस खतरनाक बीमारी का डटकर मुकाबला कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस एक-एक अपडेट शेयर कर रही हैं। जिसमें पहले उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे। साथ ही कीमोथेरेपी करवाने के बाद हर तरफ उनके बाद झड़ रहे थे। इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया। जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हिना खान ने शेयर किया वीडियो

हिना खान के लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने अपने सिर मुंडवाने का पूरा प्रोसेस दिखाया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस समय मेंटली स्ट्रॉन्ग होने की बेहद जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर के इलाज के दौरान बाल तेजी से झड़ते हैं, जिसकी वजह से अपने बालों को इतना झड़ता देख एक्ट्रेस उदास हो जाती थी। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बाल खुद ही काट रही हैं, साथ ही वीडियो शेयर करते समय एक्ट्रेस ने फैंस को खास मैसेज भी दिया है।

फैंस को दिया खास मैसेज

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर आखिर में लोगों को संदेश भी दिया है, उन्होंने कहा कि हम अगर खुद को स्वीकार करेंगे तो जंग में जीत हमारी ही होगी। इस दौरान हिना इमोशनल भी हुईंष अब फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख उन्हें चैंपियन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हिना के इस वीडियो पर जूही परमार, शरद मल्होत्रा जैसे सेलेब्स उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

नए लुक में दिखी हिना

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी स्किन और पिग्मेंटेशन की बाते कर रही थी। वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक हैट पहनी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए हैं। वह हेट से अपने सर को छुपाते हुए नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही रही थी। फिलहाल टोपी के किनारों से उनका शेव हुआ सिर नजर आ रहा था, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि एक्ट्रेस ने बाल मुंडवा दिए हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो