Hina Khan Viral Video: कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने कटवाए नकली बाल, एक्ट्रेस को सता रही अपने असली बालों की याद
Hina Khan Viral Video: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस समय कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी से पहले खुद ही अपने बालों की कुर्बानी दे दी थी, ताकि बाद में उनकी हिम्मत न टूटे। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने नकली बाल कटवाते हुए नजर आई हैं। परन्तु वह इस समय अपने असली बालों को याद भी कर रही हैं।
हिना ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
अब हिना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने बालों को लेकर बात शेयर की हैं साथ ही वह कैंसर से जंग के बीच खुद को हिम्मत भी दे रही हैं। वीडियो में अपनी स्टाइलिंग पर काम करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही वह अपने नकली बालों को पसंदीदा हेयरस्टाइलिस्ट बता रही हैं। वीडियो में हिना के बाल काटे जा रहे हैं और उन्हें एक अच्छा लुक दिया जा रहा है।
View this post on Instagram
विग को लेकर किया एक्सपेरिमेंट
हिना ने अपने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की जिसने उनके सारे बाल काटे थे अब वही स्टाइलिश उनके विग को शेप कर रहा है। हिना की विग बिल्कुल असली नजर आ रही हैं और उनके हेयर स्टाइलिस्ट इस विग को हिना के कहने पर लेयर्स दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइलिश को शुक्रिया कहा है और उन पर खूब प्यार लुटाया है। हिना ने फैंस को बताया कि वह हेयर में कुछ नया ट्राई कर रही हैं, साथ ही ना ने बातों-बातों में फैंस को इमोशनल भी कर दिया।
एक्ट्रेस को आई बालों की याद
हिना ने कहां, ‘तो क्या हुआ एक्सटेंशन्स है, विग है, शो चलता रहना और हम फैशनेबल रहेंगे।’ इसके बाद हिना को अपना लुक इतना पसंद आया कि एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई और उन्होंने प्यार से अपने हेयर स्टाइलिस्ट को हग भी किया। उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं है, अपने भी आ जाएंगे और अपने बालों में भी लेयर्स करेंगे।’ अब हिना खान का ये हौसला फैंस को भी हिम्मत दे रहा है।
.