• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IIFA 2025: करणी सेना की धमकी के बाद अपूर्वा मुखीजा को आईफा से किया बाहर

इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हुए विवाद के चलते अपूर्वा मुखीजा को आईफा अवार्ड् के एम्बेस्डर के तौर से हटा दिया गया।
featured-img
IIFA 2025

IIFA 2025: हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हुए विवाद के चलते अपूर्व मुखीजा उर्फ ​​रिबेल किड को अगले महीने जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड्स के आधिकारिक एम्बेस्डर के तौर से हटा दिया गया है।कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें उनके सोशल मीडिया नाम ‘द रिबेल किड’ से भी जाना जाता है, को अगले महीने राजस्थान के जयपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के ऑफिसियल एम्बेस्डर की लिस्ट से हटा दिया गया है।

इंडिया गॉट लैटेंट’ विवाद को लेकर लिया फैसला

यह फैसला कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में अपूर्व मुखीजा के जज के तौर पर भाग लेने के कारण हुआ है। जहां यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के बारे में अनुचित टिप्पणी की थी।

IIFA की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का नाम IIFA एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है। अब वह आधिकारिक तौर पर IIFA एंबेसडर की सूची का हिस्सा नहीं हैं," रिपोर्ट में राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से एक ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया गया है।

करणी सेना की धमकी

यह कार्रवाई करणी सेना द्वारा इस महीने के एन्ड में उदयपुर में होने वाले आईफा से जुड़ा शूट होने वाला है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, करणी सेना ने कहा कि अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति का न केवल विरोध किया जाएगा, बल्कि "उसके साथ शारीरिक रूप से भी मारपीट की जाएगी.

राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसे अभद्र और असभ्य लोग जो अपने स्वार्थ के लिए अपनी संस्कृति को सड़क पर ला रहे हैं और अश्लीलता फैला रहे हैं, उनका न केवल मेवाड़ में विरोध किया जाएगा, बल्कि उन्हें जूतों से पीटा जाएगा। अगर वे डबोक हवाई अड्डे पर उतरते हैं, तो उनका बहिष्कार किया जाएगा। पर्यटन विभाग से अनुरोध और अल्टीमेटम है कि जब तक हम कोई कदम नहीं उठाते, तब तक वह मेवाड़ न आएं। दुलावत ने कहा कि मुंबई में अपने शो के माध्यम से अश्लीलता फैलाने वालों को राजस्थान में भी कड़ी सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो