• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jackie Shroff Song: जैकी श्रॉफ ने 30 साल बाद बाद दिखाया अपने रोमांस का जलवा, पापा का ये रूप देख हैरान हुए टाइगर श्रॉफ

Jackie Shroff Song: जैकी श्रॉफ ने 90 के दशक की फिल्मों में खूब धमाल मचाया था। बता दें कि नीलम कोठारी और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता था। दोनों ने अपनी खूबसूरत केमेस्ट्री से दर्शकों का...
featured-img
Jackie Shroff Song(photo-google)

Jackie Shroff Song: जैकी श्रॉफ ने 90 के दशक की फिल्मों में खूब धमाल मचाया था। बता दें कि नीलम कोठारी और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता था। दोनों ने अपनी खूबसूरत केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इतने सालों बाद फिर से दोनों की जोड़ी सामने आई हैं, दोनों अब एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए है। दोनों का अंदाज आपको दीवाना बनाने वाला है।

एक बार फिर दिखेगा नीलम और जैकी का रोमांस

नीलम और जैकी श्रॉफ गाने ‘तू’ में एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों को एक साथ देखने के लिए सभी फैंस बेहद एक्साइटेड है, गाने में दोनों का रोमांस देख फैंस दीवाने हो हुए है। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं, गाने में जैकी श्रॉफ लुक बहुत कमाल लग रहा है। इस वीडियो को देख बेटे टाइगर भी हैरान हो गए। सालों बाद जैकी और नीलम को एक साथ देख सभी की यादें ताजा हो गई है। सोशल मीडिया पर गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। यूट्यूब पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुकें हैं।

नीलम और जैकी का वर्कफ्रंट

सबसे पहले नीलम के काम की बात करें तो वह फिलहाल पॉडकास्ट सीरीज ‘मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: वूल्वरिन’ से जुड़ी हैं। इसके अलावा वह जल्द ही ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगी। वहीं जैकी के काम की बात करें तो वह रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

गाना रिलीज़ होने के बाद फैंस ने इसे बहुत पसंद किया और इसपर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। साथ ही मेकर्स ने इस गाने के लिए पोस्ट कर लिखा "एक गाने में 3 लेजेंड्स! 'तू' जल्द ही रिलीज हो रहा है। वहीं एक यूजर ने इसपर कमेंट किया "वट ए सरप्राइज". एक अन्य फैन ने लिखा, "अमेजिंग".

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो