• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kangana Ranaut Movie: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हुई लेट, भारी विवाद के कारण फैंस को करना होगा इंतज़ार

Kangana Ranaut Movie: इस समय कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, एक्ट्रेस ने पुराने विवाद 'आपातकाल' पर फिल्म बनाई है। बता दें कि ये 1975 से 1977 के दौरान देशभर में लागू की गई...
featured-img
Kangana Ranaut Movie

Kangana Ranaut Movie: इस समय कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, एक्ट्रेस ने पुराने विवाद 'आपातकाल' पर फिल्म बनाई है। बता दें कि ये 1975 से 1977 के दौरान देशभर में लागू की गई थी। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी वहीं अब फिल्म की रिलीज़ डेट लेट हो गई हैं। इसके पीछे कई कारण है, इससे पहले भी एक्ट्रेस की फिल्म रिलीज़ टली है परन्तु एक बार फिर ऐसा ही हुआ।

इमरजेंसी की रिलीज डेट एक बार फिर टली

फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह सेंसर बोर्ड है ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म को फिलहाल सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिस वजह से फिल्म अभी रिलीज़ नहीं होगी। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने ही शेयर की थी, इस समय फिल्म की तगड़ी हाइप बनी हुई हैं। फैंस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है।

कंगना रनौत ने दिया ये जवाब

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा - 'ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया गया है। ये सच नहीं है। दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है क्योंकि कई तरह की धमकियां मिल रही थीं। जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। हम पर दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि तब दिखाने के लिए क्या बचेगा... यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की स्थिति के लिए बहुत खेद है।'

ट्रेलर रिलीज़ पर हुआ विवाद

कंगना रनौत के फिल्म के ट्रेलर ने सभी के होश उड़ा दिए, बता दें कि ट्रेलर को लेकर खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले ने इसका सपोर्ट दिखाया है। जिसके बाद ल्ली में शिरोमणि अकाली दल ने सीबीएफसी को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें फिल्म रिलीज़ को रोकने की डिमांड है। अभी फिल्म की रिलीज़ पर जमकर चर्चा हो रही हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो