Kangana Ranaut Video Viral: कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Kangana Ranaut Video Viral: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अब रिलीज़ होने में ही हैं, ऐसे में इसको लेकर कई बवाल हो रहे हैं। सिख संगठनों के विरोध के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस कंगना को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की है। किसान आंदोलन के बयान को लेकर भी हुआ मामला गर्म।
कंगना रनौत पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीडियो राहुल चौहान नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। जिसमें बीजेपी एमपी और एक्ट्रेस कंगना रनौत से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुजारिश की गई थी। वायरल वीडियो में कुछ सिख युवा बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वह एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति कहता है कि अगर आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है। अगर हम सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।
एक्ट्रेस ने मांगी पुलिस से मदद
कंगना ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र, हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग किया है। वीडियो शेयर कर लिखा कृपया, इस मामले को देखिए। आने वाली फिल्म का विदेशों में भी सिख संगठन विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कंगना भी घबरा गई हैं, बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाने की घटना पर बनाई गई फिल्म है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, बता दें कि फिल्म 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस समय कंगना फिल्म का प्रचार करने के लिए भी जुटी हुई हैं। फैंस भी फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
.