• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kareena Kapoor : IIFA 2025 में दादा राज कपूर को देंगी श्रद्धांजलि करीना कपूर, कहा कई साल बाद...

करीना कपूर इस मार्च में IIFA में भाग लेने जा रही हैं। इस अवार्ड शो में करीना अपने दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी।
featured-img
Kareena Kapoor

Kareena Kapoor : बॉलीवुड स्टार करीना कपूर इस मार्च में IIFA के 25वें संस्करण में भाग लेने जा रही हैं। इस अवार्ड शो में करीना अपने दादा और महान फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी। IIFA 2025 का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित करीना ने इस परफॉरमेंस को अपने दिल के करीब बताया और कहा कि वह IIFA स्टेज पर अपनी वापसी को लेकर एक्ससिटेड है।

कई साल बाद आ रही हूँ स्टेज पर वापस : करीना

करीना ने (kareena kapoor) कहा मैं कई सालों के बाद IIFA के मंच (iifa award) पर वापस आकर उत्साहित हूँ, और आईफा की सिल्वर जुबली से बेहतर समय और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा की IIFA की और मेरी जर्नी एक जैसी है है - हम सिनेमा में एक साथ 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने अपने परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरे दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट (tribute) है। बता दें, हाल ही में कपूर परिवार ने उनकी याद में के फिल्म फेस्टिवल भी रखा था।

जयपुर में होगा आईफा का आयोजन

आपको बता दें, इस बार आईफा अवार्ड राजस्थानवासियों के लिए बेहद खास रहेगा। साल 2025 में होने वाले आईफा अवॉर्ड इस बार मुंबई के बजाय जयपुर में होने जा रहा हैं। इसकी तारीख भी पक्की हो गई हैं। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ''आईफा अवॉर्ड का आयोजन 8-9 मार्च तक जयपुर में होगा।

सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगा आईफा

पर्यटन के लिहाज से राजस्थान की अपनी एक खास पहचान हैं। आईफा अवॉर्ड की इस बार सिल्वर जुबली भी मनाई जाएगी। इसके कारण आईफा का इस बार आयोजन 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगा। राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो