• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kashmera Accident Post: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, शेयर की पोस्ट

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक रोड एक्सीडेंट हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खून से सने पेपर बैग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भगवान का धन्यवाद उन्हें सेफ बचाने के लिए। एक्सीडेंट में उन्हें चोटें आई हैं
featured-img

Kashmera Accident Post: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं इसके साथ ही उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस रही हैं। इस समय कृष्णा की पत्नी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई हैं। एक्ट्रेस ने खुद एक रोड एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी है, जिसे जानकर फैंस हैरान हो गए हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें सबकुछ खून से लथपथ नजर आ रहा है। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी हैं।

कश्मीरा शाह का हुआ ऐसा हाल

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक दोनों एक साथ कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ शो में नजर आए थे। इस कपल का बॉन्ड लोगो को बहुत पसंद आता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि शायद इनको किसी की नजर लग गई है। बता दें कि कश्मीरा का बहुत भयानक एक्सीडेंट हुआ है। इस बात को लेकर कश्मीरा ने जानकारी शेयर की हैं। लेटेस्ट पोस्ट में पेपर्स बैग खून से सने दिखाई दे रहे हैं, इनको देखकर सभी घबरा गए है। पोस्ट के कैप्शन में कृष्णा अभिषेक की वाइफ ने लिखा है-ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे सेफ बचाने के लिए। कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला था। चोट में निकल गया, उम्मीद है कोई निशान नहीं रहेगा। हर दिन को एक पल में जियो, कल पर निर्भर न रहो और न ही इंतजार करो, आज फैमिली को काफी मिस कर रही हूं।

परिवार से दूर हैं कश्मीरा

कश्मीरा शाह इस वक्त अपने परिवार से दूर हैं और वहीं उनके साथ ये डरावना हादसा हुआ है। इस समय एक्ट्रेस को अपने परिवार की बेहद याद आ रही हैं, कृष्णा अभिषेक ने भी उनके पोस्ट पर उनकी सलामती को लेकर भगवान का धन्यवाद कहा है। सभी फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर एक्ट्रेस को अपना ख्याल रखने की सलाह शेयर की हैं।

यह भी पढ़े: Hera Pheri Sequel: अक्षय कुमार ने हेरा फेरी फिल्म को लेकर किया नया ऐलान, अगले साल होगा बडा धमाका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो