• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kriti Sanon Viral Photos: ब्वॉयफ्रेंड संग लंच करते हुए कृति की तस्वीरें वायरल, फैंस को एक्ट्रेस के हाथ में दिखी सिगरेट

Kriti Sanon Viral Photos: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं। ऐसे में वह अपने जन्मदिन से चर्चा में बनी हुई हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके ब्वॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल हो रही...
featured-img
Kriti Sanon Viral Photos(photo-google)

Kriti Sanon Viral Photos: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं। ऐसे में वह अपने जन्मदिन से चर्चा में बनी हुई हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके ब्वॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपना बर्थडे बनाने ग्रीस गई थी। जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लंच एन्जॉय कर रही हैं।

ब्वॉयफ्रेंड संग एन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस

कृति सेनन इस समय अपने दोस्तों और बहन संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। जिसमें वह बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया और उनके दोस्तों के साथ खाना खाते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने व्हाइट और ब्लू कलर की ड्रेस वियर की हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस के हाथ में वेप जैसी कोई चीज नजर आ रही हैं। जिसे देख फैंस बहुत हैरान हो गए है।

r/BollyBlindsNGossip - Kriti sanon smoking

इससे पहले ग्रीक आइलैंड में दिखीं कृति

बता दें कि इन तस्वीरों से पहले कुछ और तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने ग्रीक आईलैंड मायकोनोस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इन तस्वीरों के सामने आने से पहले कबीर बहिया ने भी सेम लोकेशन से कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं। जिसके बाद ये कन्फर्म हो गया दोनों एक साथ एन्जॉय कर रहे हैं।

कौन हैं कबीर बहिया?

इन तस्वीरो को देखने के बाद सभी फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कबीर बहिया कौन हैं। बता दें कि कबीर बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। कबीर के कई रिलेशन क्रिकेटर्स के साथ जुड़े हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के करीबी हैं। साथ ही वह हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक की शादी में भी नजर आए थे।

यह भी पढ़े: Kriti Sanon Boyfriend: कृति सेनन ने अपने रूमर्ड बवॉयफ्रेंड संग मनाया बर्थडे! वायरल हुई एक्ट्रेस की फोटोज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो