Krushna Abhishek Reunites With Govinda: बरसों बाद गोविन्दा संग ठुमके लगाते दिखे कृष्णा अभिषेक, दोनों को देख खुश हुई आरती सिंह
Krushna Abhishek Reunites With Govinda: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन पर जमकर धमाल मच रहा है। इस नए सीजन का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो आया है जिसमें बरसों बाद एक बार फिर से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस शो में ये एपिसोड धमाल मचाने वाला है, दोनों मामा और भांजा को इतने सालों बाद साथ देख कर सभी बहुत खुश होने वाला है।
कृष्णा अभिषेक ने मामा के लिए कहीं ये बात
कृष्णा अभिषेक इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- बहुत साल बाद मिले, आज नहीं छोड़ूंगा मैं। इसी के साथ दोनों गले मिलने लगते हैं। इसके बाद कृष्ण गोविंदा की तारीफ करने लगते हैं और कहते हैं-हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1...ये सुनते ही गोविन्दा कहते हैं- ये मामा नंबर 1 का क्या मतलब हुआ? हल्के में लेके मामा बना रहा है क्या? इस दौरान कृष्णा की बहन आरती की भी एक झलक नजर आ रही है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बरसों बाद इस मुलाकात को लेकर बेहद खुश हो रही हैं।
View this post on Instagram
गोविन्दा ने उड़ाया मजाक
वायरल वीडियो में कृष्णा के साथ शक्ति कपूर कहते दिख रहे हैं- चार साल हो गए, मेरे से 4 हजार उधार लिए थे, अभी तक वापस नहीं किया। इसी दौरान गोविंदा अपने पैर में गोली लगने वाली घटना को याद कर उसका मजाक उड़ाने लगते हैं। इसके बाद शक्ति कहते हैं-42 साल में कोई कह दे कि मेरा अफेयर किसी से हुआ...
दिखीं शक्ति कपूर और चंकी पांडे की मजाक-मस्ती
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के अगले एपिसोड में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी शामिल हुए। शो में तीनो ने मिलकर माहौल बना दिया, इस एपिसोड का लुत्फ आज से ठीक दो दिन बाद 30 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है। इसके साथ गोविंदा और कृष्णा को एक साथ देख आरती सिंह बहुत इमोशनल और खुश हो गई।
.