• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Janmashtami 2024 Songs: जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन पर सुने ये खास गाने, ये सॉन्ग सुन हो जाएगा मन खुश

Janmashtami 2024 Songs: आज 26 अगस्‍त को देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी। आज के दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी को सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन को खास बनाने के लिए कई तरह के जबरदस्त...
featured-img
Janmashtami 2024 Songs(photo-google)

Janmashtami 2024 Songs: आज 26 अगस्‍त को देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी। आज के दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी को सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन को खास बनाने के लिए कई तरह के जबरदस्त गाने सुनते हैं। इस दिन सभी लोग मजे से मस्ती में झूमने भी लगते हैं साथ ही गाना भी बजाते हैं। इस दिन बॉलीवुड के कई मशहूर सॉन्ग भी जश्न के माहौल में रंग जमा देते हैं।

वो किसना है

सबसे पहले नंबर पर आता है सुभाष घई की फिल्म 'किसना' का टाइटल सॉन्ग है वो किसना है। ये सॉन्ग लोगों के दिलों पर राज करता है, फिल्म में विवेक ओबेरॉय, मिनिषा लांबा और हर्षिता भट्ट ने अहम किरदार निभाया है।

राधा कैसे न जले

दूसरे नंबर पर आता है आशा भौसले और उदित नारायण की आवाज में गाया गया 'लगान' फिल्म का मोस्ट पॉपुलर गाना राधा कैसे न जले। ये हर जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की प्लेलिस्ट में शामिल होता है। ये सॉन्ग सुनकर कोई अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाता है, इस सॉन्ग को आप परफॉर्म भी कर सकते हैं।

मच गया शोर सारी नगरी रे

तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुद्दार' का गाना जन्माष्टमी के अवसर हमेशा बजाय जाता है। मच गया शोर सारी नगरी रे सॉन्ग बहुत ही एनर्जी से भरपूर है, आप इसे अपनी जबरदस्त लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

गोविंदा आला रे आला

फिल्म 'ब्लफमास्टर' का सॉन्ग गोविंदा आला रे आला ये हर व्यक्ति की जुबान पर रहता है, इस सॉन्ग को बहुत पसंद किया जाता है। इस सॉन्ग को सुनते ही लोग नाचने लगते हैं। जन्माष्टमी के उत्सव को जबरदस्त बनाने के लिए आप ये गाना प्ले कर सकते हैं।

मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया

सबसे लास्ट में आता है सॉन्ग या यशोदा ये तेरा कन्हैया, ये सॉन्ग फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' का लोकप्रिय गाना है। जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में आप बॉलीवुड का ये गाना भी प्ले भी कर सकते हैं। इस फिल्म में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, मोहनीश बहल, सलमान खान और सैफ अली खान ने कमाल का किरदार निभाया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो