Maharashtra Elections 2024: अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कबीर खान ने डाला वोट, दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जबरदस्त अंदाज
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 शुरू हो गए और सुबह-सुबह सभी लोग वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र की 288 के लिए मैदान में उतरे 4,140 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वोट डालने बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी सुबह-सुबह पहुंच गए। बता दें कि इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम 23 नवंबर को सामने आएगा।
सुबह-सुबह वोट डालने निकले ये बॉलीवुड सितारे
बता दें कि बुधवार की सुबह ही बॉलीवुड के सभी सितारे पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार ने ब्लू शर्ट और खाकी पेंट वियर की हैं। इसके साथ ही वोट डालकर एक्टर ने मीडिया से बात भी की। अक्षय कुमार ने नीली शर्टे और खाकी पेंट में अपनी कार से पोलिंग बूथ पर एंट्री ली और वोट डाला। वोट डालकर अक्षय कुमार ने मीडिया से बात की। अक्षय कुमार ने कहा, 'अच्छी बात ये है कि पोलिंग बूथ में इंतेजाम बहुत बेहतर हैं। अंदर सफाई रखी हुई है। मैं बस ये कहूंगा कि लोग आएं और अपना वोट डालें।' इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव भी सुबह अपना वोट डालने पहुंचे।
VIDEO | #MaharashtraAssemblyElections2024: "It is our right in democracy, so it's important that we step outside to vote. I have performed my duties," says actor Rajkummar Rao (@RajkummarRao) after casting votes at a polling booth in Gyan Kendra Secondary School, Mumbai. pic.twitter.com/xXiOub3NrS
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलक
बॉलीवुड सितारों के साथ ही वीडियो में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वोट डालने पहुंचे। वीडियो में क्रिकेटर अपने परिवार संग पोलिंग बूथ पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर ने पहले अपने परिवार के साथ मीडिया के सामने फोटो भी खिंचाई। इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का रिजल्ट 23 नवंबर को आने वाला है।
.