Mawra Hocane : कौन हैं मावरा होकेन ? बॉलीवुड से क्या है, इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का कनेक्शन...
Mawra Hocane : हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने अपने बॉयफ्रेंड और को-एक्टर गिलानी के साथ शादी रचाई। कपल ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी। ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। आइये बताते हैं ,कौन है मावरा होकेन और बॉलीवुड से इनका कनेक्शन है।
अमीर गिलानी के साथ रचाई शादी
जानी-मानी पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने बुधवार शाम, अपने जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत की, उन्होंने अमीर गिलानी के साथ शादी रचाई, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए, अभिनेत्री ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। जिसके बाद इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने बधाई संदेश और कमेंट की बरसात कर दी।
View this post on Instagram
अमीर गिलानी पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता-गायक हैं, जो हम टीवी के 2020 के नाटक 'सबात' में हसन फ़रीद का किरदार निभाने के बाद मशहूर हुए थे। कहा जाता है कि यहीं पर अमीर की मुलाक़ात उनकी अब की पत्नी मावरा होकेन से हुई थी।
कौन हैं, अमीर गिलानी ?
अमीर गिलानी पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता-गायक हैं, जो हम टीवी के 2020 के नाटक 'सबात' में हसन फ़रीद का किरदार निभाने के बाद मशहूर हुए थे। कहा जाता है कि यहीं पर अमीर की मुलाक़ात उनकी अब की पत्नी मावरा होकेन से हुई थी।अमीर गिलानी 2021 में, पाकिस्तानी अभिनेता आतिफ असलम के डिफेंस डे के विशेष संगीत वीडियो में दिखाई दिए। 2023 में फिर से, अमीर और मावरा शहजाद कश्मीरी की 'नीम' के लिए फिर से साथ आए। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीर ने अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर ऑफ़ लॉज़ (LLM) की डिग्री के साथ स्नातक किया।
View this post on Instagram
मावरा होकेन का बॉलीवुड कनेक्शन
मावरा होकेन पाकिस्तानी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। साल 2016 में वे बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आई। इस फिल्म में मावरा को इंडियन फैंस का भरपूर प्यार दिया। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, इस फिल्म में मावरा होकेन के साथ हर्षवर्धन राणे भी नजर आये थे ,फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी। बता दें, हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था।
.