Natasa Stankovic Post: नताशा ने शेयर किया हैरान होने वाला पोस्ट, बताया प्यार का असली मतलब
Natasa Stankovic Post: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अब एक साथ रिश्ते में नहीं हैं। दोनों इस समय चर्चा में बने हुए है, लोग दोनों की अलग होने की वजह जानना चाहते हैं। शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने अचानक तलाक का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। इस बीच नताशा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है अब हाल ही में नताशा ने शेयर की हैरान करने वाले पोस्ट।
नताशा ने 'प्यार' पर शेयर किया पोस्ट
नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर कुछ बात की है, नताशा ने अपनी पोस्ट में बताया कि प्यार क्या है। अपनी पोस्ट के जरिए समझाया प्यार का मतलब। लिखा- 'प्यार शांति है, प्यार दयालु है। ये जलन नहीं करता। ये झूठा गर्व भी नहीं करता। ये घमंड नहीं है। ये किसी का अपमान नहीं करता और ना ही प्यार सिर्फ अपने में रहना है। प्यार आसानी से नाराज नहीं होता। प्यार गलतियों का कोई रिकार्ड नहीं रखता। प्यार बुराई से नहीं, सच्चाई से खुश होता है। प्यार रक्षा करता है, हमेशा विश्वास और उम्मीद करता है। प्यार कभी भी नहीं हारता।'
नताशा-हार्दिक के तलाक की वजह
नताशा इस समय क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, दोनों ने अपने तलाक को लेकर पोस्ट शेयर की थी। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि नताशा के लिए ये फैसला बेहद दर्दनाक था। नताशा ने अपने रिश्ते को संभाले की बहुत कोशिश की, परन्तु वह सफल नहीं हो पाई। अब दोनों एक साथ नहीं हैं, नताशा इस समय अपने बेटे के साथ बहुत एन्जॉय कर रही हैं।
बेटे के जन्म के बाद फिर से की थी शादी
बता दें कि बेटे के जन्म के तीन साल बाद 2023 में हार्दिक और नताशा ने फिर शादी करने का फैसला किया था। जिसके के लिए दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी रचाई। अब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी और हार्दिक की शादी की तस्वीरें हटा दीं। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।
.