• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hardik Pandya Ex Wife: नताशा ने इस तरह बनाया अपना नया साल, हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी खूब ट्रोल

स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक के तलाक के बाद नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर नए साल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नताशा ने लिखा कि 2024 ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और वो 2025 में शांति, खुशी और प्यार की कामना करती हैं।
featured-img

Hardik Pandya Ex Wife: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हार्दिक और नताशा का बीते साल 2024 में तलाक हो गया था। अपने तलाक के बाद नताशा अपनी पुरानी यादों को भुला चुकी हैं, नताशा ने नए साल के स्वागत में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर नताशा ने लिखा, '2024 मुझे आप बहुत पसंद आए, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं आभारी हूं, मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, खुशी और प्यार लाए।'

लोगों से ट्रोल हुईं नताशा

2024 नताशा के लिए बहुत मुश्किल था। एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पंड्या से अलग हो गई थीं। बता दें कि हार्दिक और नताशा मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे और फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों के अलग होने पर नताशा को बहुत ट्रोल किया गया था। नवंबर में नताशा ने हार्दिक से अलग होने के बाद अपने जीवन के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह अपने बेटे की वजह से अभी भी पंड्या के साथ 'परिवार' हैं। 'हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं। हमारा एक बच्चा है और दिन के अंत में वह बच्चा हमेशा हमारे लिए एक परिवार बनेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__

कौन हैं नताशा स्तांकोविक?

नताशा पेशे से एक एक्ट्रेस और डांसर हैं, इसके साथ ही वह एक मॉडल भी है। नताशा और हार्दिक की दोस्ती 5 साल पहले हुई थी। दोनों ने कुछ साल दोस्ती और प्यार के बाद रिलेशनशिप में रहे। कपल ने 31 मई 2020 को शादी की थी। अब दोनों एक दूसरे के साथ नहीं है।

यह भी पढ़े: Radhika Merchant Simple Look: सादगी भरे लुक में भी राधिका लगीं कमाल, दिखा अंबानी फैमिली की छोटी बहू का अलग अंदाज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो