राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Orry Share Anant Radhika Pre Wedding: ओरी ने दिखाई अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग के शानदार झलकियां, देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे

Orry Share Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो गया है, इस बार का फंक्शन विदेश में रखा गया है। इस बार के इवेंट काफी ग्रैंड होंगे। सभी बड़े सितारें...
03:35 PM May 29, 2024 IST | Anjali Soni
Orry Share Anant Radhika Pre Wedding

Orry Share Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो गया है, इस बार का फंक्शन विदेश में रखा गया है। इस बार के इवेंट काफी ग्रैंड होंगे। सभी बड़े सितारें इस इवेंट में मौजूद होंगे, सभी को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है। इस बार इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे भी होंगे, सभी के लिए खास थीम रखी गई है। अब हाल ही में ओरी ने इस सेलिब्रेशन की पहली झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

यहां देखें वायरल फोटोज

ओरी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। बता दें कि पहली तस्वीर में पोएटो बीच का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। ये एक प्राइवेट बीच एरिया है जहां सिर्फ गेस्ट मौजूद होंगे। साथ ही दूसरी तस्वीर में थोड़े अलग एंगल से तस्वीर ली गई हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में रूम का नजारा दिखाया गया है। कमरे के अंदर से बाहर का बहुत प्यारा व्यू देखने को मिलेगा जिसके लिए अलग से एक सिटिंग स्पेस भी दिया गया है।

इस खास थीम पर मनाया जाएगा दूसरा प्री-वेडिंग

इस बार की पार्टी लग्जरी क्रूज पर रखी गई है। क्रूज पर होने वाले इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के स्टार्स शामिल होंगे। इसके लिए अलग से थीम रखी गई है। इटली में 29 मई से शुरू होकर एक जून को फ्रांस में खत्म होगा। 29 मई को पालेरेमेक पर है और इसमें 'वेलकम लंच' थीम रखी हैं जिसका ड्रेस कोड क्लासिक क्रूज है। इसमें गेस्ट के साथ जबरदस्त लंच किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग तरह की डिश होंगी। इसके बाद 29 मई को ही समुद्र के जहाज पर पार्टी रखी गई है।

यह भी पढ़े: Pushpa 2 The Rule New Song: सामने आया पुष्पा 2 के दूसरे गाने का पोस्टर, देखने को मिलेगा पुष्पा संग श्रीवल्ली का रोमांस

Tags :
anant ambaniAnant Ambani Radhika merchant Italy pre weddingAnant Ambani Radhika merchant pre weddingAnant Ambani Radhika merchant second pre weddingRadhika merchant
Next Article