• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Parineeti Chopra Video: शादी के बाद भी परिणीति अपने हस्बैंड को करती हैं इतना याद, वीडियो शेयर कर बताई परेशानी

Parineeti Chopra Video: बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर परिणीति अपने हस्बैंड के...
featured-img
Parineeti Chopra Video(photo-google)

Parineeti Chopra Video: बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर परिणीति अपने हस्बैंड के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस अपनी पति राघव चड्ढ़ा पर सोशल मीडिया के जरिए प्यार लुटाती नजर आती हैं। बता दें कि राघव का ज्यादा वक्त दिल्ली में बीतता है तो वहीं परिणीति अपना वक्त मुंबई और लंदन में बिताती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिणीति चोपड़ा अपने सोफे पर बैठी हैं। उनके पैर पर लैपटॉप रखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें राघव चड्ढा राज्यसभा सांसद के तौर पर किसी मुद्दे को संबोधित करते नजर आते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह लॉन्ग डिस्टेंस से परेशान है। जिसके चलते वह राघव से मिल नहीं पा रही हैं, इसके चलते वह राघव से दूर हो गई हैं। वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, 'शो बिंज वॉच करने से लेकर अब राघव के सदन में संबोधन को संसद टीवी पर देखते हुए- किसे पता था ऐसा होगा? मीलों दूर से उसे देख पाने के लिए LIVE ही एक जरिया है। लॉन्ग डिस्टेंस।'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

फैंस एक्ट्रेस की इस हरकत को देख निराश हो गए है। वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा 'वीडियो कॉल कर के कर ले बहन क्यों इतना इंतजार करती हो।' एक और शख्स ने लिखा, '...इसलिए मुझे नेता से शादी नहीं करनी।' वहीं एक और यूजन ने लिखा, 'क्या आपको नहीं लगता इनकी पार्टी बहुत गलत रास्ते पर चली गई है।'

इस दिन हुई थी एक्ट्रेस की शादी

राघव चड्ढा और परिणिती चोपड़ा ने  24 सितंबर को शादी की थी। दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, दोनों की शादी उदयपुर में की गई थी। दोनों की शादी में लिमिटेड गेस्ट को ही बुलाया गया था, शादी में सिर्फ दोनों के दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। इनकी शादी के हर तरफ बहुत चर्चे हुए थे। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो