• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Priyanka Chopra Bollywood Come Back: प्रियंका चोपड़ा हिंदी को करती हैं बेहद मिस, एक्ट्रेस जल्द करेंगी बॉलीवुड में वापसी

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ सकती हैं। उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम करने के तरीकों में अंतर बताया।
featured-img

Priyanka Chopra Bollywood Come Back: प्रियंका चोपड़ा अभी हाल ही में भारत में नजर आई थी, इस दौरान उन्होंने अपने फैमिली के साथ बहुत एन्जॉय किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस बहुत से इवेंट में भी नजर आई थी। बता दें कि लंबे समय से प्रियंका किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं। जिस्ले चलते एक्ट्रेस हिंदी डायलॉग्स को काफी मिस करती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं।

प्रियंका ने कहीं खास बात

प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बाते शेयर की हैं जिसे सुन आपका भी दिल बहुत खुश हो जाएगा। जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि 'हर देश अलग है और उनके अपने सांस्कृतिक तरीके और चीजें हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा अंतर यह है कि हॉलीवुड में बहुत सारी कागजी कार्रवाई होती है। 100 ईमेल जो शूटिंग से पहले आपके पास आएंगे। ये बहुत खास है। हॉलीवुड में चीजें काफी प्लानिंग के साथ होती हैं। बॉलीवुड में और भी बहुत कुछ 'जुगाड़' है। हम थोड़े रोमांटिक हैं। हमारे पास बहुत अधिक 'जुगाड़' है और हम काम पूरा कर लेते हैं। हम इसके बारे में थोड़े रोमांटिक हैं जैसे 'अरे हो जाएगा, कर लेंगे', इसलिए यह काम करने का एक बहुत ही अलग तरीका है।'

देसी गर्ल बॉलीवुड में जल्द दिखाएंगी अपनी जलवा

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि 'वह अमेरिका आकर हिंदी डायलॉग्स मिस करती हैं। यहां अंग्रेजी में डायलॉग्स होते हैं। मुझे जब डब करने का मौका मिलता है तो काफी अच्छा लगता है। मैं हिंदी फिल्म करने के लिए तैयार हूं। मुझे जैसे ही अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो काम करना चाहूंगी। हालांकि अभी तो मेरे पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं है। लेकिन अगर स्क्रिप्ट आती है तो मैं मना नहीं करती हूं।'

यह भी पढ़े: I Want to Talk Movie Teaser: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो