Pushpa 2 Review: आते ही छा गया 'पुष्पा राज' का जलवा, फिल्म में दिखा जबरदस्त एक्शन
Pushpa 2 Review: 'पुष्पा राज' का जलवा देखने के लिए सभी फैंस काफी लम्बें समय से इंतज़ार कर रहे थे, अब फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस का मूवी के लिए जबरदस्त रिएक्शन सामने आया है बंपर एडवांस बुकिंग को लेकर इस मूवी की चर्चा खूब हुई है। आप भी इस समय पुष्पा पार्ट 2 को देखने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले देखें ये मूवी रिव्यु।
ऐसी है फिल्म की कहानी
लाल चंदन की बड़े स्तर पर तस्करी कर लेबर यूनियन सिंडिकेट के अध्यक्ष पद पर पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) 3 साल पुष्पा-द राइज में ही बैठ गया था और उसने अपनी प्रेमिका रश्मिका मंदाना से शादी कर हैप्पी एंडिंग की। इसके बाद उनके दुश्मन इंस्पेक्टर भवंर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) की एंट्री हुई। अब नेक्स्ट पार्ट में इसी बदले की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की स्टार्टिंग पुष्पाराज की जोरदार एंट्री से होती है। पूरी फिल्म में एक्शन के तौर पर अल्लू अर्जुन ने अपना जलवा बिखेरा है।
फिल्म के म्यूजिक और डायलॉग्स ने मचाया धमाल
पुष्पा 2 के जरिए एक बार फिर से सुकुमार ने ये साबित कर दिया है कि वह ऐसे ही इतने बड़े फिल्म मेकर नहीं बने हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक लेवल भी बहुत अच्छा है। इस फिल्म के कंटेंट की वजह से यह लम्बी फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं करेगी। इसके अलावा सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स (VFX) भी आपको काफी इंप्रेस करेंगे। साथ ही पुष्पा 2 के डायलॉग दुनिया में फेमस होने के लिए तैयार है।
अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने उड़ाएं होश
फिल्म में पुअल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अलग अवतार में नजर आए, उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। एक्टर के साथ उनकी हीरोइन श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ने भी अपना कमाल दिखाया है। फिल्म में दुश्मन का किरदार निभाने वाले स्टार फहाद फासिल, तारक पोनप्पा और जगपति बापू ने भी माहौल बना दिया।
.