• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pushpa 2 Stampede Case: ‘पुष्पा 2’ की भगदड़ में अल्लू अर्जुन के छोटे फैन का हुआ ब्रेन डैमेज, बच्चे से मिलने पहुंचे हैदराबाद पुलिस कमिश्नर

'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में 35 साल की रेवती की मौत हो गई और उनके 8 साल के बेटे श्री तेज को गंभीर चोटें आईं। श्री तेज को ब्रेन में गंभीर चोट लगी है और ऑक्सीजन की कमी है।
featured-img

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। एक हादसे से जुड़ी कई खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मौत और उसके 8 साल के बेटे श्री तेज को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके कारण वह इस समय अपनी मौत से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। तेलंगाना पुलिस अब इस अंतरिम जमानत को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। इस मामले में जानकारी भी सामने आई हैं।

बेटे से मिलने पहुंचे हैदराबाद पुलिस कमिश्नर

इस बीच हैदराबाद पुलिस कमिश्नर घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने श्री तेज की हालत का जायजा लिया, इस मुलाकात के बाद उन्होंने बच्चे की हालत के बारे में दुखद जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबित पुलिस आयुक्त आनंद ने बताया कि बच्चे को ब्रेन में गंभीर चोट लगी है, उसे ऑक्सीजन की कमी हैं। उनकी हालत में सुधार आने के बहुत कम चांस है। इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उन्हें पिछले शुक्रवार गिरफ्तार भी किया गया था।

सामने आई दुःख भरी खबर

अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करत बताया था कि वह अभी तक बच्चे से मिल नहीं पाए। उन्होंने लिखा, 'मैं श्री तेज की हालत को लेकर बहुत चिंतित हूं। इस घटना के बाद वो अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है, कानूनी प्रक्रिया के कारण मुझे इस समय उनसे मिलने से बचने की सलाह दी गई है। मैं उनके परिवार के साथ हूं और उनका इलाज और मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं' बच्चे की बीमारी सुन सभी दुःखी हो गए है।

यह भी पढ़े: Karan Aujla Concert: करण औजला के कॉन्सर्ट में हुआ हादसा, सामने आया वायरल वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो