• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Radhika Merchant Emotional Video: विदाई के समय नम हो गई राधिका मर्चेंट की आंखें, सामने आया इमोशनल वीडियो

Radhika Merchant Emotional Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई हैं जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। राधिका के ब्राइडल लुक ने सबको दीवाना बना दिया। वहीं अब राधिका के विदाई...
featured-img
Radhika Merchant Emotional Video(photo-google)

Radhika Merchant Emotional Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई हैं जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। राधिका के ब्राइडल लुक ने सबको दीवाना बना दिया। वहीं अब राधिका के विदाई का लुक सामने आया जिसमें वह काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई दे रही हैं। राधिका मर्चेंट की विदाई सेरेमनी का ये वीडियो दिल छू लेने वाला है। कभी वह उदास दिखाई दे रही हैं तो कभी खुश हो रही हैं।

इमोशनल हुई राधिका

वायरल वीडियो विदाई सेरेमनी का है जिसमें राधिका पति अनंत अंबानी के साथ चावल फेंकने की पारंपरिक रस्म निभाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर विदाई का वीडियो आग की तरह फेल रहा है। बता दें कि विदाई के समय राधिका ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया गया सिंदूरी लाल लहंगा पहना था। इस लहंगे की खास बात यह है कि इसमें सली सोने का काम किया गया है। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए राधिका ने खास तरह की ज्वेलरी भी कैरी की हैं।

विदाई का वीडियो

विदाई के इस वायरल वीडियो में राधिका अपने पति अनंत के साथ चलती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें वह चावल फेंकने वाली रस्म कर रही हैं, वहीं राधिका अपने परिवार से विदाई लेकर अंबानी परिवार में शामिल हो रही हैं। इस दौरान श्लोका मेहता और ईशा अंबानी अपने घर की नई मेंबर राधिका का बड़ी धूम धाम से स्वागत करती नजर आ रही हैं।

आज होगा रिसेप्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद दो और फंक्शन रखे गए है। जिसमें आज फंक्शन का तीसरा दिन है और आज 14 जुलाई को अनंत-राधिका का रिसेप्शन रखा है। ये फंक्शन भी रविवार शाम को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। जिसमें परिवार संग बॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल होंगे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो