• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Richa Chadha and Ali Welcome Baby Girl: ऋचा चड्ढा-अली फजल ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, नन्ही परी का किया खुशियों से स्वागत

Richa Chadha and Ali Welcome Baby Girl: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और उनके एक्टर पति अली फजल के घर खुशियों की बहार आ गई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ऋचा चड्ढा ने मेटर्निटी फोटोशूट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया...
featured-img
Richa Chadha and Ali Welcome Baby Girl(photo-google)

Richa Chadha and Ali Welcome Baby Girl: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और उनके एक्टर पति अली फजल के घर खुशियों की बहार आ गई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ऋचा चड्ढा ने मेटर्निटी फोटोशूट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद ये भी सामने आ गया है कि एक्ट्रेस ने आज बेटी को जन्म दिया है और वह मम्मी बन गई हैं। ऋचा और अली फजल एक बेटी के माता-पिता बने हैं। इस गुड न्यूज़ को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

खुशियां लेकर आईं बेबी गर्ल

ऋचा या अली फजल ने अपनी ओर से सोशल मीडिया पर ये खुसखबरी शेयर की हैं। कपल ने एक ज्वॉइंट बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 16 जुलाई, 2024 को एक छोटी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत किया है। ऋचा और अली इस समय बहुत खुश है साथ ही उन्होंने बताया कि उनके संबंधित परिवार भी बहुत खुश है।

आज यानी गुरुवार को दिया बेटी को जन्म

कपल ने सोशल मीडिया पर ये शेयर किया है कि 'हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे घर एक बेटी ने जन्म लिया, जो पूरी तरह से स्वस्थ है। हमारे परिवार में सभी उसके आगमन से बेहद खुश हैं। हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं।'

ऋचा चड्ढा ने शेयर की थीं मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरें

ऋचा चड्ढा ने कुछ दिन पहले अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह अपने पति के साथ बहुत ही क्यूट पोज़ दे रही थी। फोटो के साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा था। कैप्शन में लिखा- 'इतना पवित्र प्यार दुनिया में सिवाय प्रकाश की किरण के और क्या ला सकता है? इस जिंदगी और कई अन्य जिंदगी में, तारों की रोशनी और आकाशगंगाओं के जरिए... इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल।'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो