Salman khan Upcoming Film: सिकंदर फिल्म में दिखेगा सलमान खान का जबरदस्त एक्शन, इस दिन रिलीज़ होगी मूवी
Salman khan Upcoming Film: इन दिनों सिनेमा में एक्शन फिल्म की कमी हो रही हैं ऐसे में एक्शन के नाम पर सबसे पहले नंबर पर आते हैं सलमान खान। हिंदी सिनेमा के दबंग एक्टर सलमान खाना अपने फैंस का चुलबुले एक्शन ने मनोरंजन करते हैं। इस समय एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है, ऐसे में एक्टर अब अकीरा फिल्मों के निर्देशक ए आर मुरुगदास के साथ सिकंदर फिल्म कर रहे हैं।
फिल्म में दिखेगा कमाल का एक्शन
बता दें कि 26 अगस्त से मुंबई में इस फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार,ए आर मुरुगदास इस शेड्यूल में तीन अलग-अलग एक्शन सीन शूट करेंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे, फिल्म में एक्टर भीषण कार एक्सीडेंट और विस्फोट के भी दृश्य फिल्माए जाएंगे। इसके साथ ही खलनायक के साथ लड़ाई का सीन होगा। देखने की बात यह है कि 58 वर्ष की उम्र में भी वह बेहद कमाल तरीके से पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद 2025 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज़ की घोषणा खुद एक्टर ने की थी। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आएंगी। इनके साथ ही सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। अपकमिंग फिल्म में जबरदस्त सीन परफॉर्म करेंगे सलमान खान
.