Salman Khan in Jamnagar: सलमान खान ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, हाई सिक्योरिटी के बीच भी किया ऐसा काम
Salman Khan in Jamnagar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कई दिनों तक जामनगर में रहे, परन्तु वह कल रात मुंबई के लिए रवाना हो गए। एक्टर को हाई सिक्योरिटी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैपराजी को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई भी दी। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है। इस वीडियो के बाद फैंस का मानना है कि सलमान खान उनके चाहने वालों से बहुत प्यार करते हैं। जामनगर एयरपोर्ट पर भी वो छोटे बच्चों पर प्यार लुटाते नजर आएं।
वायरल हुआ एक्टर का वीडियो
वायरल वीडियो में सलमान खान जामनगर एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर रहे होते हैं कि तभी एक महिला छोटी बच्ची को गोद में लिए उनके पास आ जाती हैं। इसके बाद एक्टर उससे हाथ मिलाते हैं और फिर बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए चले जाते हैं। इस वीडियो देख उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि हाई सिक्योरिटी के बाद भी उन्होंने बच्ची को नजरअंदाज नहीं किया। वीडियो देखने वाले एक फैन ने लिखा, 'तुम जियो हजारों साल यही दुआ सलमान भाई।'
View this post on Instagram
अंबानी परिवार ने मनाया सलमान का बर्थडे
सलमान खान ने 27 दिसंबर को अंबानी परिवार और दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन के बाद वह न्यू सेलिब्रेट करने भी वहीं रुक गए और उन्होंने जमकर पार्टी के मजे लिए। सलमान खान 27 दिसंबर को 59 साल के हो गए और अंबानी परिवार ने उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर पार्टी के कई वीडियो जमकर वायरल भी हुए। एक्टर को जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका के साथ स्पॉट भी किया गया। साथ ही इनके बांड को फैंस ने बहुत पसंद भी किया।
इस फिल्म में आएंगे नजर
सलमान खान निर्देशक एआर मुरुगादॉस की आगामी फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे ईद 2025 पर भव्य रिलीज के लिए तैयार किया गया है।
.